सलमान खान के लिए KK ने गाया था पहला गाना और आखिरी सॉन्ग भी उनके लिए ही होगा, जानें डिटेल्स

बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर्स में शुमार केके (KK) का यूं अचानक इस दुनिया को अलविदा कह जाना फैन्स के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर एक ओर जहां फैन्स केके को श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो दूसरी ओर सेलेब्स ने भी केके को याद किया। केके के आखिरी कंसर्ट के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और फैन्स उनके गानों के साथ अपनी यादें शेयर कर रहे हैं। केके ने अपना पहला बॉलीवुड गाना सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के लिए गाया था, वहीं उनका आखिरी गाना भी सलमान के लिए ही होगा।

सलमान और केके
दरअसल फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने एक ट्वीट किया है, अपने ट्वीट में उन्होंने केके के आखिरी गाने के बारे में बताया है। उमैर ने अपने ट्वीट में लिखा,’ क्या इत्तेफाक है, केके का पहला गाना सलमान खान की फिल्म हम दिल दे चुके सनम के लिए था और आखिरी गाना सलमान खान की टाइगर 3 के लिए।’ बता दें कि 1999 में रिलीज हुई फिल्म हम दिल दे चुके सनम के गाने ‘तड़प- तड़प के इस दिल से’से बॉलीवुड डेब्यू किया था। ये गाना सलमान खान और ऐश्वर्या पर फिल्माया गया था। वहीं अब उमैर के ट्वीट के मुताबिक केके का सलमान की टाइगर 3 में भी गाना होगा।

केके को पड़ा दिल का दौरा
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कोलकाता के ‘नजरुल मंच’ में मंगलवार को केके का एक कंसर्ट था। वहां करीब एक घंटे तक प्रस्तुति देने के बाद जब केके अपने होटल लौटे, तो वह असहज महसूस कर रहे थे और अचानक बेहोश हो गए। गायक को दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां रात करीब 10 बजे चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों को संदेह है कि उनकी मौत हृदय गति रुकने के कारण हुई। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बुधवार को उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

200 से अधिक गाए गाने
केके का जन्म 23 अगस्त, 1970 में केरल के त्रिशूर में हुआ था। अपने सिंगिंग करियर में केके ने सिर्फ हिंदी में ही 200 से अधिक गाने गाए हैं। इसके अलावा, उन्होंने तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, मराठी, बंगाली और गुजराती में भी कई गीत गाए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कई वज्ञिापनों के जिंगल को भी अपनी आवाज दी हैं। केके अपनी सुरीली आवाज और रोमांटिक अंदाज के लिए जाने जाते थे। 90 के दशक में ‘यारो’ गाने से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। अपने करियर में उन्होंने कई बेहतरीन गानों को अपनी आवाज दी, जिनमें तड़प-तड़प (हम दिल दे चुके सनम), कोई कहे कहता रहे (दिल चाहता है), ओ हमदम सुनियो रे (साथिया), ओ जाना (तेरे नाम), चले जैसे हवाएं (मैं हूं ना), आशाएं (इकबाल) जैसे कई शामिल हैं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1