सिंघू बॉर्डर पर स्थायी कब्जे की तैयारी में किसान ? बना रहे पक्के मकान, आखिर क्या है प्लान

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 108 दिनों से किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच विरोध प्रदर्शन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। किसान अब दिल्ली से सटे सिंघू बॉर्डर पर स्थायी कब्जे की तैयारी में हैं। दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों पर प्रदर्शन कर रहे किसान स्थायी कब्जे की तैयारी कर रहे हैं। तसवीरों के अनुसार प्रदर्शनकारी किसान सिंघू बॉर्डर पर ईंटों से बने पक्के मकान बना रहे हैं।

सिंघू बॉर्डर पर किसानों ने ईंट से दीवार खड़ी कर ली है और बताया जा रहा है कि बहुत जल्द उसमें पक्के ढलाई भी कराये जाएंगे। खबर है ईंटों से तैयार किये जा रहे दीवार के बाहरी हिस्से को मिट्टी से और अंदर के हिस्से को कंक्रीट के मसाले से तैयार किया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिंघू बॉर्डर पर 3 से 4 पक्के मकान किसानों के द्वारा बनाये जा रहे हैं। फिलहाल सभी में काम जारी हैं। बताया जा रहा है कि 10 मार्च से दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पक्के मकान पर काम किया जा रहा है।

बीकेयू-दोआबा के अध्यक्ष किसान नेता मंजीत सिंह राय ने बॉर्डर पर पक्के मकान बनाये जाने के सवाल पर बताया, किसान गर्मी से बचने के लिए प्रदर्शन स्थल पर घर बना रहे हैं. उन्होंने बताया, पक्के मकानों में बुजुर्गों और महिलाओं के लिए एसी लगाया जाएगा. किसान नेता ने कहा, पंजाब के लोगों की विरासत रही है वो अच्छा खाते हैं, अच्छा पहनते हैं और अच्छा रहते हैं.

बीकेयू-दोआबा के अध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को कुंडली थाने के SHO आये थे और निर्माणकार्य को रोक दिया। उन्होंने आगे कहा, ये काम नहीं रुकेगा। यहां पक्के घर बनेंगे और ये तब तक रहेंगे जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मान लेती। गौरतलब है कि सरकार और किसानों के बीच कृषि कानूनों और MSP को लेकर कई दौर की बातचीत हुई, लेकिन सहमति नहीं बनी। किसानों की मांग है कि नोएडा के यमुना एक्सप्रेस-वे के जेवर टोल प्लाजा पर शुक्रवार को टोल कर्मियों के साथ कथित रूप से गाली गलौच एवं मारपीट करने के मामले में 100 से अधिक किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर टोल प्लाजा के नोडल अधिकारी ईश्वर सिंह ने थाना जेवर में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि संजय कसाना, अशोक, सचिन, नरेंद्र भाटी तथा नरेश समेत करीब 100 लोगों ने भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के बैनर तले शुक्रवार को जेवर टोल प्लाजा पर पहुंचे तथा वहां तैनात कर्मचारियों के साथ गाली गलौच एवं मारपीट की।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1