‘विद्यालयों-मदरसों में हनुमान चालीसा कराएं केजरीवाल’-विजयवर्गीय

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस चुनाव में हनुमान चालीसा खूब चर्चा में रही और नेताओं ने इसको लेकर जमकर बयाबाजी भी की। अब नतीजों के बाद भी इस मुद्दे पर सियासत गर्म है। BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज ट्वीट करके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दी, लेकिन साथ ही उन्होंने विवादित बयान भी दे दिया।

कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर पर लिखा, ‘’अरविंद केजरीवाल जी को बधाई! निश्चित ही जो हनुमान जी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है। अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो. बजरंगबली की कृपा से अब ‘दिल्लीवासी’ बच्चे क्यों वंचित रहे?’’

वहीं, जम्मू कश्मीर के BJP अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत मिली। रैना ने कहा, ‘‘केजरीवाल हनुमान जी के कारण दिल्ली चुनाव जीत गए क्योंकि उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया और हनुमान जी का आशीर्वाद लिया नहीं तो वह नहीं जीतते।’’

अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारी मतों से जीत हासिल करने के बाद कल कनाट प्लेस स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में दर्शन किए। केजरीवाल के साथ उनका परिवार और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे।

अरविंद केजरीवाल ने किसी चैनेल पर इंटरव्यू में हनुमान चालीसा पढ़कर सुनाई थी। इसके बाद BJP के कई नेताओं ने उनपर सिर्फ चुनाव में हनुमान जी को याद करने का तंज कसा था। BJP के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने यहां तक कह दिया था कि अरविंद केजरीवाल ने हनुमान मंदिर जाकर हनुमान की मूर्ति को अशुद्ध कर दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1