Lockdown में इन दिनों वैसे तो Tv And Cinema की दुनिया बंद पड़ी है। लेकिन Amitabh Bachchan अपने फैंस के लिए उनका पसंदीदा शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का नया सीजन लेकर आ रहे हैं। हाल ही में खुद Amitabh Bachchan ने इस बात का खुलासा किया था, कि वह इस शो के प्रोमो की शूटिंग कर रहे हैं। अब आपको बता दें, कि Lockdown के इन दिनों में घर बैठे-बैठे ही आप भी करोड़पति बनाने वाले इस शो का हिस्सा बन सकते हैं। 9 मई यानी आज से ही अमिताभ बच्चन इस शो के रजिस्ट्रेशन (KBC Registration) का सवाल पूछना शुरू करने जा रहे हैं।
आज से रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर Amitabh Bachchan केबीसी रजिस्ट्रेशन से जुड़े सवाल पूछना शुरू करेंगे। ये सवाल दर्शकों से 22 मई तक पूछे जाएंगे। आप अपने सवालों के सही जवाब एसएमएस या SonyLIV एप के माध्यम से भेज सकते हैं।
बता दें कि Amitabh Bachchan के इस शो का पिछला सीजन जबरदस्त हिट रहा था। सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हर्षवर्धन नवाथे से लेकर पिछले सीजन में मिड-डे मील बनाने वाली बबीता ताड़े करोड़पति बनीं थीं। Lockdown में दर्शकों को नए शोज का और अपने पुराने शोज के फिर से शुरू होने का इंतजार है। ऐसे में KBC का रजिस्ट्रेशन लोगों में उत्साह भर रहा है। बिग बी ने इस शो के 11 सीजन होस्ट किए हैं और ये उनका 12वां सीजन होगा।