yasin malik

यासीन मलिक की सजा के बाद कश्मीर घाटी में तनाव, इंटरनेट सेवा बंद,एनसीआर में आतंकी हमले का अंदेशा

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अलगाववादी नेता यासीन मलिक (yasin malik) को कोर्ट से उम्रकैद की सजा मिलने के बाद कश्मीर घाटी में स्थिति तनावपूर्ण हो गया है। स्थिति पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। सजा का ऐलान होते ही श्रीनगर के मैसूमा इलाके में कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक (yasin malik) को के समर्थकों और जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) पुलिस के बीच मारपीट हुई। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। हालात बिगड़ने के बाद श्रीनगर के मैसूमा और डाउनटाउन इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। सुरक्षा बलों ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। यासीन मलिक (yasin malik) को को आतंकवादियों को फंडिंग करने के आरोप में उम्र कैद की सजा हुई है।

टेरर फंडिंग केस में यासीन मलिक (yasin malik) को को 2 मामलों में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही 10 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। अदालत ने प्रतिबंधित संगठन जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक को गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत 19 मई को दोषी करार दिया था। उसने एनआईए के अधिकारियों को मलिक पर जुर्माना लगाए जाने के लिए उसकी वित्तीय स्थिति का आकलन करने के निर्देश दिए थे।

एनसीआर में आतंकी हमले का अंदेशा
इधर यासीन मलिक (yasin malik) को की उम्रकैद के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली एनसीआर (NCR) में आतंकवादी हमले का अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक 6 से 7 संवेदनशील अलर्ट सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के अलावा दिल्ली पुलिस को मिले हैं, जिसमें बकायदा लिखा गया है की दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर 7 के एक अलग वार्ड में बंद अलगाववादी नेता यासीन मलिक (yasin malik) को की सजा के विरोध में दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) में आतंकी हमले को अंजाम दिया जा सकता है। अलर्ट के मुताबिक, जिस दिन यासीन मलिक को NIA कोर्ट ने दोषी करार दिया था। उसी दिन से लगातार दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट जारी कर बताया गया है, कि यासीन मलिक को दोषी करार दिए जाने के विरोध में उसके हार्ड कोर समर्थक और उसके करीबी आतंकी संगठनों के प्रमुख सीमा पार से दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) में आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1