Dharma Aastha

Karwa Chauth 2025 Date: करवा चौथ कब हैं? होगा निर्जला व्रत,जानिए सही डेट मुहूर्त और चांद निकलने का समय

Karwa Chauth 2025 Date: करवा चौथ का व्रत अखंड सौभाग्य और पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है. सुहागन महिलाएं करवा चौथ का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखती हैं. इस ​व्रत में अन्न और जल का त्याग किया जाता है, इसलिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखते हैं. यह व्रत चतुर्थी तिथि के सूर्योदय से शुरू होता है और चंद्रोदय पर चंद्रमा को अर्घ्य देकर पारण करने के साथ खत्म होता है. इस व्रत में चंद्रमा के अर्घ्य के बिना पूजा पूरी नहीं होती है, उसके बाद ही पारण होता है. महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन के ज्योतिषाचार्य डॉ मृत्युञ्जय तिवारी बता रहे हैं कि करवा चौथ कब है? करवा चौथ का मुहूर्त और चांद निकलने का समय क्या है?
करवा चौथ की तारीख
पंचांग के आधार पर देखा जाए तो 9 अक्टूबर गुरुवार को रात 10 बजकर 54 मिनट पर करवा चौथ के लिए जरूरी कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि प्रारंभ होगी. यह तिथि 10 अक्टूबर शुक्रवार को शाम 7 बजकर 38 मिनट तक मान्य रहेगी. ऐसे में करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर शुक्रवार को रखा जाएगा.
करवा चौथ मुहूर्त
करवा चौथ की पूजा शाम के समय में करते हैं. इस बार करवा चौथ की पूजा के लिए व्रती महिलाओं को 1 घंटा 14 मिनट का शुभ मुहूर्त प्राप्त होगा. करवा चौथ की पूजा का शुभ समय शाम को 05:57 पी एम से लेकर शाम 07:11 पी एम तक है.

सिद्धि योग और कृत्तिका नक्षत्र में करवा चौथ
इस साल का करवा चौथ व्रत सिद्धि योग और कृत्तिका नक्षत्र में है. करवा चौथ पर सिद्धि योग प्रात:काल से लेकर शाम 05 बजकर 41 मिनट तक है. उसके बाद से व्यतीपात योग होगा. उस दिन कृत्तिका नक्षत्र प्रात:काल से लेकर शाम 05 बजकर 31 मिनट तक है, उसके बाद रोहिणी नक्षत्र है.
करवा चौथ पर 14 घंटे का निर्जला व्रत
इस बार करवा चौथ का निर्जला व्रत करीब 14 घंटे का होगा. इतने समय तक व्रती महिलाओं को अन्न और जल ग्रहण नहीं करना है. व्रती महिलाएं करवा चौथ का व्रत सुबह में 06 बजकर 19 मिनट से प्रारंभ करेंगी और रात में 08 बजकर 13 मिनट पर पारण के साथ खत्म करेंगी. व्रत की कुल अवधि 13 घंटे 54 मिनट है.

करवा चौथ पर चांद निकलने का समय
करवा चौथ की रात चांद का इंतजार सभी लोगों को बेसब्री से होता है. करवा चौथ का चांद रात 8:13 बजे निकलेगा. उस समय चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाएगा और फिर पारण होगा.
करवा चौथ का महत्व
करवा चौथ का व्रत पति की लंबी आयु और सुखी दांपत्य जीवन के लिए रखा जाता है. इस दिन वे युवतियां भी व्रत रख सकती हैं,​ जिनका विवाह तय हो चुका है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1