यूपी के कासगंज से रिश्तो को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई हैं। जिसे सुनकर आपका दिल दहल जाएगा। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज से आया है। जहां एक पिता ने मामूली पैसों के लिए अपनी मात्र 12 साल की बेटी का सौदा कर दिया। वहीं, जब इस घटना के बारे में बच्ची की मां को पता चला तो उसने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है। बच्ची की मां ने अपर पुलिस अधीक्षक को गुहार लगाई है कि उसके पति के खिलाफ तत्काल शिकायत दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।
यह पूरा मामला जनपद कासगंज के थाना सिंकदरपुर वैश्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नैनसुख गांव का है। इसी गांव में रहने वाली फूलन देवी बीते कई दिनों से थाना और पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के बीच चक्कर लगा रही है। फरियादी गुरुवार को एक बार फिर अपनी फरियाद लेकर कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंची है। महिला का आरोप है कि दो महीने पहले उसकी बेटी को उसके पति ने महज 60 हजार रुपयों के लिए बेच दिया।
महिला ने बताया कि उसके पति कल्याण सिंह ने अपनी 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची को 60 हजार रूपए में दो माह पहले बेंच दिया था। गर्भवती होने के चलते न ही वह अपने पति का अधिक विरोध कर पाई और न ही अपनी फरियाद लेकर थाने तक जा सकी। बच्चे को जन्म देने के बाद पीड़ित महिला ने पूरे मामले से अपर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराकर कार्रवाई की मांग की है। अपर पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं, इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक फूलनदेवी नाम की महिला ने अपने पति पर बेटी को बेचने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने 60 हजार रूपये लेकर 12 वर्षीय बेटी की शादी 25 वर्षीय सालिगराम से करा दी. इस मामले में सिकंदरपुर वैश्य थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।
