मां दुर्गा की पूजा करने पंडाल पहुंची काजोल-रानी मुखर्जी, साड़ी लुक में ढाया कहर…..

नवरात्रि का त्योहार देशभर में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। 10 दिनों तक चलने वाले इस नवरात्रि के त्योहार में सभी लोग बड़े मन से माता रानी की पूजा अर्चना करते हैं। इसी तरह मुंबई में भी बड़े धूमधाम के साथ ये त्योहार मनाया जा रहा है। जगह-जगह पंडाल सजाए गए हैं। ऐसे में आज बॉलीवुड बालाओं में रानी मुखर्जी, काजोल, ने पहुंचकर जलवे बिखेरे हैं। माता के दरबार जाते समय रानी मुखर्जी और काजोल दोनों ने ही साड़ी पहनी हुई थी।

काजोल और रानी मुखर्जी के अलावा इस इवेंट में अमिताभ बच्चन, जय बच्चन और फिल्म ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी भी मौजूद थे। इसके अलावा कार्यक्रम में पूरा मुखर्जी परिवार शामिल था।

रानी मुखर्जी ने लाल रंग की बंगाली स्टाइल वाली साड़ी पहन रखी थी और काजोल ने पीले रंग की साड़ी कैरी किया हुआ था। दोनों साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं।


जानकारी के मुताबिक बता दें रानी मुखर्जी जल्द ही फिल्म मर्दानी 2 में काम करती नजर आएंगी। मर्दानी की रिलीज के 5 साल बाद रानी मुखर्जी एक बार फिर से शिवानी शिवाजी राव के किरदार में पर्दे पर नजर आयेंगी। हालांकि फिल्म मर्दानी 2 का टीजर वीडियो रिलीज हो चुका है।

मर्दानी 2 का टीजर वीडियो इस सोमवार को यश राज फिल्म्स के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “इस नवरात्रि बुराई पर अच्छाई की जीत होगी। इस तारीख को मार्क कर लीजिए।”

वहीं अगर हम काजोल की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म हेलीकाप्टर ईला में देखा गया था। अब वे अजय देवगन संग फिल्म तानाजी में नजर आने वाली हैं। वहीं अगर काजोल और रानी के रिश्ते की बात करें तो इन दोनों बहनों का रिश्ता हमेशा उतार चढ़ाव भरा रहा है। ये दोनों बहनें फिल्मों में भी साथ काम कर चुकी हैं। करण जौहर की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में दोनों साथ नजर आई थीं।

वहीं डायरेक्टर अयान मुखर्जी की बात करें तो वह काजोल और रानी मुखर्जी के कजिन भाई हैं। अयान हर साल परिवार संग दुर्गा पूजा मनाने पंडालों में जाते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1