kabaddi player sandeep nangal

भारतीय कबड्डी खिलाड़ी की मैच के दौरान गोली मारकर हत्‍या

इंटरनेशनल कबड्डी (Kabaddi) खिलाड़ी संदीप नंगल ( Sandeep Nangal) की सोमवार को एक मैच के दौरान गोली मारकर हत्‍या कर दी गई है। जालंधर के मल्लियां गांव में चल रहे एक कबड्डी (Kabaddi) कप के दौरान अज्ञात हमालवरों ने शाम 6 बजे के करीब इस खिलाड़ी की हत्‍या कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक संदीप के सिर और सीने पर करीब 20 राउंड फायरिंग की गई।

गोलियों की आवाज सुनने के बाद टूर्नामेंट में भगदड़ मच गई। संदीप एक पेशेवर कबड्डी (Kabaddi) खिलाड़ी थे। रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार शाम कबड्डी टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान अचानक ही अंधाधुंध गोलियां चलने लगी। इस दौरान संदीप को कई गोलियां लगी।

ग्‍लेडिएटर के नाम से थे मशहूर
घटनास्‍थल पर मौजूद लोग संदीप को अस्‍पताल लेकर गए, मगर अधिक खून बहने की वजह से रास्‍ते में ही इस खिलाड़ी ने दम तोड़ दिया। इंटरनेशनल कबड्डी (Kabaddi) खिलाड़ी संदीप की बचपन से भी कबड्डी (Kabaddi) में काफी दिलचस्‍पी थी।

फैंस के बीच वो ग्‍लेडिएटर के नाम से मशहूर थे। उन्‍होंने एक दशक तक कबड्डी (Kabaddi) की दुनिया पर राज किया। पंजाब के अलावा वो कनाडा, यूएसए और यूके में भी खेल चुके थे। सोशल मीडिया इस घटना के कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें गोलियों की आवाज के बाद दर्शक भागते हुए नजर आ रहे हैं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1