आईपीएल 2023 (IPL 2023) का ग्यारहवां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हारकर उतरेगी. दिल्ली की टीम अभी तक जीत का खाता भी नहीं खोल सकी है, वहीं राजस्थान ने 2 मैचों में एक जीत दर्ज की है. रॉयल्स के दिग्गज ओपनर जोस बटलर इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. बेशक संजू सैमसन के लिए यह चिंता वाली बात है. क्या कप्तान संजू सैमसन उनकी जगह इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 दोहरे शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को मौका देंगे.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के दिग्गज बैटर जो रूट के बारे में. जो रूट को आईपीएल में अभी तक एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है. उन्हें पंजाब के खिलाफ भी बाहर बैठना पड़ा था. रूट ने अपने करियर में 18 हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं. टेस्ट में उन्होंने 5 दोहरे शतक ठोके हैं. उन्होंने टेस्ट में 10948, वनडे में 6207 और टी20 में 893 रन बनाए हैं.
जोस बटलर के खेलने की संभावना कम
बेहतरीन ओपनर जोस बटलर दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. उनके खेलने की संभावना काफी कम है. दरअसल, जोस बटलर पंजाब किंग्स के खिलाड़ी शाहरुख खान का कैच लेते समय अपनी उंगली में चोट लगा बैठे थे.
मौका मिलने पर होगा डेब्यू
बता दें कि जो रूट को अगर आज के मुकाबले में मौका मिला तो उनका आईपीएल में डेब्यू होगा. उन्होंने आज तक आईपीएल नहीं खेला है. ऑक्शन के दौरान पहले राउंड में उनपर किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई थी. वह दूसरे राउंड में राजस्थान के खेमे में शामिल हुए थे.