Speculation of Suvendu brother Dibyendu Adhikari resigning as MP

बंगाल का दंगल:सुवेंदु के पिता व वरिष्ठ तृणमूल सांसद शिशिर अधिकारी ने थामा बीजेपी का हाथ

बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा अपने चरम पर है। इस बीच CM ममता बनर्जी को रविवार को एक और बड़ा झटका लगा। कद्दावर नेता Suvendu Adhikari के पिता व तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शिशिर अधिकारी भी इस दिन भाजपा में शामिल हो गए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में चुनावी रैली के दौरान शिशिर अधिकारी भगवा दल में अनौपचारिक रूप से शामिल हुए। इससे पहले पूर्व तृणमूल नेता Suvendu Adhikari भी अमित शाह की ही मौजूदगी में पिछले साल 19 दिसंबर को मेदनीपुर में आयोजित रैली के दौरान भाजपा का झंडा थामा था। वहीं, अब उनके पिता ने भी BJP का दामन थाम लिया है। बता दें कि वरिष्ठ नेता शिशिर अधिकारी पूर्व मेदिनीपुर के कांथी से सांसद हैं।

सुवेंदु के BJP में शामिल होने के बाद से ही उनके उनके भगवा दल में शामिल होने की लगातार अटकलें थी। वहीं, शाह की मौजूदगी में BJP में शामिल होने से पहले अपने संबोधन में शिशिर अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल चुनाव उनके आत्मसम्मान की लड़ाई है। पूर्व मेदिनीपुर की इज्जत बचाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि इस बार बंगाल में BJP की जीत होगी और तृणमूल का सफाया होगा। बता दें कि पूर्व मेदिनीपुर सहित आसपास के जिलों में अधिकारी परिवार का खासा प्रभाव है।


इधर, शिशिर अधिकारी के अमित शाह की सभा में शामिल होने के बाद CM ममता बनर्जी ने करारा हमला बोलते हुए अधिकारी परिवार को फिर गद्दार बताया। पूर्व मेदिनीपुर जिले में ही रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि करोड़ों-करोड़ों लूटने वाले गद्दार सब पार्टी छोड़ कर चले गए हैं। यह अच्छा ही हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1