बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म को लेकर कई सारी स्टोरी सामने आ रही हैं। इन ख़बरों पर निर्माताओं या जॉन की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
जानकारी के अनुसार ‘सत्यमेव जयते 2’ में जॉन अब्राहम 3 अलग-अलग रोल में नजर आएंगे। लेकिन इन खबरों पर कोई स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है। हाल ही में इस अफवाह ने जोर पकड़ा था कि मिलाप जावेरी निर्देशित फिल्म में एक्शन स्टार तीन अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आएंगे, लेकिन अब लग रहा है कि इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं हुई है, जो अफवाह के अलावा कुछ नहीं है। जॉन के मुताबिक ‘सत्यमेव जयते 2’ साल 2018 में रिलीज हुई उनकी पहली फिल्म के मुकाबले एकदम हटके होगी।
जॉन ने कहा, “पहली फिल्म साधारण तौर पर आम जनता के लिए थी। इस बार हमने इसमें एक वर्ग के साथ ही प्रासंगिक मुद्दों को भी फिल्म में दिखाने की कोशिश की है। वहीं उन्होंने तीन भूमिकाओं के अफवाह पर कहा, “मिलाप अभी भी कुछ किरदारों पर काम कर रहे हैं और वह मुझे अन्य भूमिकाएं निभाने के लिए पसंद कर सकते हैं। लेकिन अभी इस पर काफी चर्चा हो रही है, इसलिए मैं यह नहीं कह सकता कि फिल्म में भूमिका एक होगी, दो होगी या तीन होगी। जबकि यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।