स्वच्छता के मामले में जोधपुर स्टेशन सबसे अव्वल

देश के कई स्टेशनों की स्वच्छता की दृष्टि से चैकिंग की गई । इस मामले में उत्तर-पश्चिम रेलवे के दो स्टेशन को जगह मिली है । केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय की ओर से जारी इस रैंकिंग में जोधपुर को पहला स्थान मिला है , जबकि जयपुर दूसरे नंबर पर है । साफ पानी और प्लेटफॉर्म पर स्वच्छता के मानकों के आधार पर जोधपुर पहले नंबर पर रहा । इन्हीं मानकों के आधार पर रैंकिंग भी जारी की गई ।

दिल्ली में उत्तर-पश्चिम रेलवे के जीएम टीपी सिंह की मौजूदगी में आयोजित एक कार्यक्रम में जोधपुर और जयपुर स्टेशन को अपनी इस उपलब्धी के लिए अवॉर्ड दिए गए । जयपुर और जोधपुर के डीआरएम ने यह सम्मान हासिल किया । 2018 में भी राजस्थान के इन दो शहरों ने शीर्ष रैंकिंग हासिल की थी । पिछले साल क्वॉलिटी कौंसिल ऑफ इंडिया की ओर से जारी की गई स्वच्छता रैंकिंग में भी दोनों स्टेशनों को ए-वन कैटिगरी में रखा गया था ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1