खत्म होने जा रही है Jio की फ्री कालिंग सेवा, लेने होंगे ये टॉप-अप

रिलायंस जिओ नेटवर्क से दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर्स पर आउटगोइंग कॉल के लिए अब ग्राहकों को 6 पैसा प्रति मिनट की दर से पैसे देने होंगे । Jio ने current डेटा प्लान्स और बेनिफिट्स में कोई परिवर्तन नहीं किया है, लेकिन अगर आप जियो के अलावा किसी नेटवर्क पर कॉल करना चाहते हैं, तो अलग से आईयूसी टॉप-अप वाउचर आपको लेना पड़ेगा। जियो ने इसके लिए अलग से कुछ प्लान का एलान किए हैं, जो 10 रूपये से 100 रूपये के बीच है ।

रिलायन्स जिओ भले ही दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के बदले सब्सक्राइबर्स से पैसे लेने जा रहा है, लेकिन हर आईयूसी टॉप-अप रीचार्ज के साथ में कस्टमर्स को एक्स्ट्रा डेटा भी फ्री मुहैय्या कराया जा रहा है। जियो को यह कदम ट्राई के नियमों में अनिश्चितता के चलते उठाना पड़ा है। ट्राई प आईयूसी को 2020 की शुरुआतमें ही पूरी तरह खत्म करने वाला था, लेकिन इस्पे अब फिर से विचार किया जा रहा है। अभी किसी भी दूसरे नेटवर्क पर किए जाने वाले हर कॉल केसम्बन्ध में कंपनियों को दूसरे को 6 पैसे प्रति मिनट आईयूसी चार्ज देना पड़ता है।

अगर आप समझ नहीं पा रहे कि आपको कौन सा आईयूसी टॉप-अप रीचार्ज करवाना चाहिए तो आप अपनी जरूरत के हिसाब से बेस्ट ऑप्शन अपने लिए चुन सकते हैं। इन विकल्पों में आपको दूसरे नेटवर्क्स के लिए मिलने वाले मिनट्स के अलावा, अडिशनल एक्स्ट्रा मोबाइल डेटा भी मिलेगा जो मौजूदा प्लान में जुड़ जाएगा।

ये हैं आपके लिए ईयूसी टॉप-अप ऑप्शंस

10 रुपये टॉप अप
जिओ में सबसे छोटा आईयूसी टॉप-अप वाउचर 10 रुपये का है। जिसमे आपको 124 आईयूसी मिनट्स के साथ 1 जीबी 4G इन्टरनेट भी फ्री मिलेगा।

20 रुपये टॉप अप
अगर आपकी कांटेक्ट लिस्ट में दुसरे नेटवर्क के मोबाइल नंबर ज्यादा है और आपकी उन नंबर्स से ज्यादा बात होती है तो आपके लिए 20 रूपये का टॉप अप है इस प्लान में आपको 249 आईयूसी मिनट दिए जायेगे । इसके साथ ही साथ ही आपको 2 जीबी अडिशनल डेटा भी फ्री उपलब्ध करवाया जायेगा ।

100 रुपये टॉप अप
जिओ का सबसे महंगा आईयूसी टॉप-अप वाउचर 100 रुपये का है। इससे रीचार्ज करवाने पर सभी जियो कस्टमर्स को 1,362 आईयूसी मिनट्स के साथ 10 जीबी 4G डेटा भी फ्री मिल रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1