नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को झारखंड ने नकार दिया- शरद पवार

झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी की हार के बाद NCP प्रमुख शरद पवार ने नरेंद्र मोदी सरकार की असफल नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। शरद पवार ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को झारखंड ने नकारा है, पांचवा राज्य बीजेपी के हांथ से निकल गया है। बीजेपी कहती थी कि हम कुछ भी करके सत्ता लाएंगे लेकिन झारखंड की जनता ने उन्हें जवाब दिया है।

NCP प्रमुख ने कहा, ”देश को नए रास्ते पर ले जाने का जो सिलसिला शुरु हुआ है, झारखंड भी उसी रास्ते पर आगे बढ़ा हैं। मोदी को समझना चाहिए कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बाद अब बीजेपी के हाथ से झारखंड भी निकल चुका है। मोदी के भाषण को झारखंड के लोगों ने नापसंद किया है। मोदी को झारखंड की जनता ने सही उत्तर दिया है।” उन्होंने कहा, ”अर्थव्यवस्था की स्थिति संभालने में यह सरकार असफल हो गई है।”

शरद पवार ने नागरिकता संशोधन कानून और NRC के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी पवार ने कहा कि ”पीएम मोदी ने रामलीला मैदान पर जो कहा वो आश्चर्यजनक है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा हम NRC लाने वाले हैं। राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में NRC पर चर्चा की थी। NRC को लेकर सदन में चर्चा हुई थी लेकिन मोदी ने अपने भाषण में कहा कि अभी इसकी चर्चा नही हुई है, जो गलत है।” पवार ने कहा कि ”गृह मंत्री साफ कह रहे हैं देश में NRC लागू करेंगे। NRC पर प्रधानमंत्री का बयान कन्फ्यूजिंग है।’

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1