आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली हैं। झारखंड में चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने आक्रामक चुनाव प्रचार की योजना बनाई है। 81 विधानसभा सीटों वाले राज्य झारखंड में पीएम मोदी के अलावा सबसे ज्यादा मांग बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की हो रही है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 21 नवंबर से झारखंड में चुनावी प्रचार का बिगुल फूंकेंगे।
बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी ओर से 21 और 25 नवंबर के अलावा 2, 5, 9, 14 और 17 दिसंबर की तारीख राज्य इकाई को सौप दी हैं। जिस पर राज्य इकाई ने किस तारीख को कहा रैली का आयोजन किया जाएगा इसके निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि अगले एक या दो दिनों में राज्य इकाई इसे अंतिम रूप भी दे देगा।
बीजेपी सूत्रों की माने तो अमित शाह झारखंड के अलग-अलग स्थानों पर डेढ़ दर्जन से अधिक चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। योजना के मुताबिक हर दिन अमित शाह की दो से तीन रैलियां आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में पीएम मोदी भी करीब 10 रैलियों को संबोधित करेंगे।
