झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में के 13 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे। आपको बता दें जिन 13 सीटों के लिए आज वोट डाले जाने हैं उनमें पलामू जिले की सबसे ज्यादा 5 सीटों पर वोटिंग है। नक्सल प्रभावित 6 जिलों की 13 विधानसभा सीटों पर 37,83,055 मतदाता 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। सबसे अधिक 28 उम्मीदवार भवनाथपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।लातेहार, गुमला और गढ़वा जिले के 2-2 सीटों के अलावा लोहरदगा और चतरा की 1-1 सीट पर भी मतदान होगा। इसके लिए कुल 4,892 बूथ बनाये गये हैं। इस चरण में 1,202 मतदान केंद्र संवेदनशील और 1,790 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित किये गये हैं। आज नक्सलियों के गढ़ में मतदान होना है। इसे लेकर प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। और इन इलाको में सुरक्षा की कमान संभाल दो विशेष आईजी संभाल रहे हैं। इनमें आइजी मुख्यालय विपुल शुक्ला को पलामू और आइजी ऑपरेशन सब इंटर स्टेट पुलिस कोऑर्डिनेशन कमेटी में झारखंड पुलिस के नोडल अधिकारी साकेत सिंह को लातेहार क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है। आज होने वाले मतदान में किसी तरह से अनहोनी ना हो उसे देखते हुए दोनों ही अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जमे हुए हैं।
वहीं, सूबे के 6 जिले गढ़वा, पलामू, लातेहार, गुमला और चतरा में 140 कंपनी अतिरिक्त सशस्त्र बल और ढाई हजार गृह रक्षकों को तैनात कर दिया गया है। ये जवान अपने-अपने क्लस्टर पर तैनात हैं। इन बलों में 90 कंपनी अर्ध सैनिक बल और झारखंड पुलिस के 47 इको कंपनी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त सभी छह जिलों में 2370 गृह रक्षकों को भी तैनात किया गया है।
