Veerangana Laxmibai Railway Station#

झांसी रेलवे स्टेशन का नाम अब वीरांगना लक्ष्मीबाई

यूपी की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है। अब झांसी रेलवे स्टेशन (Jhansi Railway Station) का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन (Veerangana Laxmibai Railway) रख दिया गया है। झांसी रेलवे स्टेशन (Jhansi Railway Station) अब ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई’ (Veerangana Laxmibai Railway)के नाम से जाना जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से झांसी रेलवे स्टेशन (Jhansi Railway Station) का नाम बदल कर ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन’ (Veerangana Laxmibai Railway)करने की मंजूरी देने के बाद लोक निर्माण विभाग ने सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने कुछ माह पहले केंद्र सरकार को झांसी रेलवे स्टेशन (Jhansi Railway Station) का नामकरण वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम पर करने का प्रस्ताव भेजा था।


गौरतलब है कि यूपी में इससे पहले मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन किया गया था। इलाहाबाद शहर का नाम प्रयागराज किया गया है। जबकि फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया गया है। अब झांसी रेलवे स्टेशन (Jhansi Railway Station) का नाम 1857 की क्रांति का चेहरा रहीं रानी लक्ष्मीबाई के नाम के नाम पर क‍िया गया है। बता दें कि रानी लक्ष्मीबाई को झांसी की रानी भी कहा जाता है, ऐसे में उनके नाम से रेलवे स्टेशन का नाम होना, एक बड़े प्रतीक के तौर पर देखा जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1