JEE-NEET Exam

JEE-NEET 2020 परीक्षा कराने की तैयारी पूरी- CM योगी

कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट तथा जेईई परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी में है। गैर BJP शासित राज्यों की सरकारें Coronavirus के संक्रमण के बीच इन परीक्षाओं के आयोजन को लेकर बेहद असमंजस में हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के सीएम Yogi Adityanath सारी परीक्षा कराने की तैयारी कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय की JEE-NEET की परीक्षा कराने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार यह परीक्षा फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ कोविड प्रोटोकॉल के बेहतर ढंग से सम्पन्न करा लेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी प्रदेश में 9 अगस्त को बीएड प्रवेश परीक्षा तथा 16 अगस्त को खण्ड शिक्षा अधिकारी की परीक्षा को सम्पन्न कराया है। बीएड प्रवेश परीक्षा प्रदेश भर के विभिन्न केंद्रों में हुई थी, जिसको लखनऊ विश्वविद्यालय ने कराया था। इसी तरह से खंड शिक्षा अधिकारी की भर्ती परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कराया था। इन दोनों परीक्षाओं में 5-5 लाख से अधिक अभ्यर्थी थे। इसमें कहीं से संक्रमण की कोई समस्या सामने नहीं आई।


सीएम Yogi Adityanath ने कहा कि छात्र-छात्राओं के भविष्य के लिए JEE-NEET की परीक्षा कराना आवश्यक है। प्रदेश सरकार इन दोनों महत्वपूर्ण परीक्षा के आयोजन में अपना पूरा सहयोग देगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन 2020 इंजीनियरिंग की कॉमन प्रवेश परीक्षा है। यह देश भर में एक से 6 सितंबर के बीच में होगी। मेडिकल प्रवेश परीक्षा-नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट ) देशभर में 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी। सीएम Yogi Adityanath ने कहा कि Covid-19 से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी गतिविधियां प्रारंभ होनी चाहिए। इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार JEE-NEET परीक्षाओं के आयोजन का समर्थन करती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1