No change in schedule

समय पर ही होंगी JEE मेंस और NEET की परीक्षाएं,एडमिट कार्ड जारी

जेईई मेंस और नीट की परीक्षाओं को टालने को लेकर कुछ छात्रों के साथ साथ विपक्षी राजनीतिक दलों ने जरूर मोर्चा खोल दिया है लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के बढ़े कदम अब रुकने वाले नहीं हैं। एनटीए ने साफ किया है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद परीक्षाओं में अब कोई भी बदलाव संभव नहीं है। यह तय तारीखों पर ही होगी।


एनटीए ने नीट के प्रवेश पत्र भी जारी दिए है। जिसे जारी होने के 4 घंटे के भीतर ही साढ़े 5 लाख से ज्यादा छात्रों ने डाउनलोड भी कर लिया है।


परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग को लेकर छात्रों का एक वर्ग मोर्चा खोले हुए है। जिसे कांग्रेस व दूसरे विपक्षी राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को भी ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा। और सरकार से मांग की कि सभी पक्षों से बातचीत कर इसका समाधान निकाला जाए। इससे पहले महाराष्ट्र, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और दिल्ली जैसे राज्य परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग कर चुके है।


वहीं शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो जो लोग परीक्षाओं को स्थगित या रद्द करने की मांग कर रहे है, वह निजी शैक्षणिक संस्थान चलाने वाले एक वर्ग को फायदा पहुंचाना चाहते है। सत्र में बहुत वक्त नहीं बचा है और ऐसे में परीक्षा टलती है तो निजी संस्थानों को मनमाने तरीके से एडमिशन देने का अवसर मिल सकता है।

गौरतलब है कि मौजूदा योजना के तहत जेईई मेंस की परीक्षाएं एक से छह सितंबर को और नीट की परीक्षा 13 सिंतबर को होना है।


बहरहाल एनटीए का कहना है कि जो लोग Corona संक्रमण का हवाला देकर इन परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग कर रहे है, उनकी मांग पर पहले भी 2 बार इन परीक्षाओं को टाला जा चुका है, लेकिन अब इन परीक्षाओं को टालना इसलिए भी संभव नहीं है, क्योंकि इसके बाद शैक्षणिक संस्थानों के लिए नया सत्र शुरु कर पाना असंभव होगा। ऐसे में छात्रों का यह साल खराब होगा। जो ज्यादातर छात्र और अभिभावक नहीं चाहते है।

नटीए के महानिदेशक विनीत जोशी ने बताया कि जहां तक बात Corona संक्रमण से सुरक्षा को लेकर है, तो वह सरकार की ओर से जारी सुरक्षा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करेंगे। इसकी तैयारियां भी पूरी हो चुकी है। परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ी दी गई है। वहीं नीट की परीक्षा में एक कमरे में सिर्फ 12 छात्रों को ही बैठाया जाएगा। अब तक एक कमरे में 25 छात्रों को बैठाया जाता था।


वहीं जेईई मेंस की परीक्षा जो पूरी तरह कम्प्यूटर बेस्ड होती है, उनमें भी अलग -अलग शिफ्टों में बच्चों को बुलाया गया है। साथ ही कम्प्यूटरों को नंबरिंग भी की गई है। इसके तहत एक शिफ्ट में सम नंबर वाले कम्प्यूटर पर परीक्षा होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट में विषम नंबर वाले कम्प्यूटर पर परीक्षा होगी।


एनटीए ने इस बीच परीक्षा केंद्रों पर होने वाली भीड से बचाव के लिए भी व्यापक इंतजाम किया है। जिसमें छात्रों के आने वाले अभिभावकों को परीक्षा केंद्र के पास खड़ा होने की अनुमति नहीं होगी। वहीं छात्रों को एक कर ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही परीक्षा खत्म होने के बाद भी उन्हें एक-एक बाहर निकलने दिया जाएगा। इसके लिए एनटीए की ओर प्रत्येक सेंटर पर अलग से एक टीम तैनात की जाएगी।


इस बीच यदि किसी छात्र का घर कैंटोनमेंट क्षेत्र है, उसे बाहर जाने की भी अनुमति रहेगी। साथ ही उसका जो प्रवेश पत्र होगा, वह पास माना जाएगा। इसी बीच परीक्षा केंद्रों पर तैनात होने वाले अधिकारियों के जारी आर्डर ही उनके पास माने जाएंगे। छात्रों के बेहतर आवागमन के लिए राज्यों को विशेष इंतजाम करने को कहा गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1