JEE Advanced 2021 Postponed

JEE Advanced 2021 Postponed: जेईई एडवांस 2021 स्थगित

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर ने देश भर में बिगड़ती COVID-19 स्थिति को देखते हुए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस 2021 को स्थगित कर दिया है। परीक्षा 3 जुलाई, 2021 के लिए निर्धारित की गई थी।

आईआईटी खड़गपुर ने आधिकारिक अधिसूचना में कहा, “COVID-19 के कारण प्रचलित महामारी की स्थिति को देखते हुए, JEE (एडवांस) 2021 जो 03 जुलाई, 2021 (शनिवार) को आयोजित होने वाली थी, स्थगित कर दी गई है। परीक्षा की संशोधित तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। ”

बता दें कि JEE मेन परीक्षा पास करने वाले टॉप 2.5 लाख उम्मीदवार JEE Advanced के लिए आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं।
जेईई मेन, भारत भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है, वहीं JEE Advanced का आयोजन देश के 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश के लिए किया जाता है।

जिन उम्मीदवारों ने 2020 में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस के लिये सफलतापूर्वक पंजीकरण कराया था, लेकिन Covid​​-19 के कारण परीक्षा के लिए अनुपस्थित थे, उन्हें सीधे 2021 में फिर से उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी। यानी ऐसे उम्‍मीदवारों को जेईई मेन 2021 में दोबारा बैठने की आवश्‍यकता नहीं होगी। ऐसे छात्रों को इस साल मुख्‍य परीक्षा पास करने वाले छात्रों की सूची में नहीं रखा जाएगा। उन्‍हें एडिशनल के तौर पर रखा जाएगा, ताकि इस साल उम्‍मीदवार प्रभावित ना हों।

इस साल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर ने परीक्षा आयोजित करने की जिम्‍मेदारी ली है। केवल शीर्ष 2.5 लाख छात्र हर साल JEE Advanced के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं। हालांकि, 2020 में, केवल 1.5 लाख ने परीक्षा दी थी।

जेईई मेन-2021 के अप्रैल सेशन की परीक्षा Corona के कारण पहले ही स्थगित की जा चुकी है। यह परीक्षा 27 से 30 अप्रैल तक आयोजित होनी थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने कहा था कि स्थिति ठीक होने के बाद नई तारीखों की घोषणा की जाएगी। परीक्षा की नई तिथि की घोषणा आयोजन से कम से कम 15 दिन पहले की जाएगी।

बता दें कि महामारी के कारण यूजीसी नेट, एनईईटी पीजी 2021, यूपीएससी ईपीएफओ, यूपीसीईटी 2021 और आईएएस स्टार-2021 जैसी कई राष्ट्रीय परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी हैं। इसके अलावा बोर्ड परीक्षाएं स्थगित और रद्द कर दी गई हैं। इसमें सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड भी शामिल हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस साल 4 सेशन में ज्‍वाइंट एंट्रेंस एग्‍जामिनेशन (JEE) मेन का आयोजन किया। एनटीए ने अप्रैल और मई का सेशन, Corona के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कैंसल कर दिया था। 2 सेशन फरवरी और मार्च में पूरा हो चुके हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1