जापानः टोक्यो में लैंडिंग के वक्त दो विमानों में टक्कर, पैसेंजर प्लेन में सवार थे 379 यात्री, सभी सुरक्षित

जापान की राजधानी टोक्यो में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है, जहां के हनेडा एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद विमान में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनट में वो विमान के पिछले हिस्से को अपनी चपेट में लिया. आनन-फानन में यात्रियों को बाहर निकाल गाया.

जापान की राजधानी टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ है. एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त दो विमानों में टक्कर के बाद एक विमान रनवे पर ही धू-धू कर जल गया. दो विमानों में से एक विमान जापान एयरलाइंस का था जबकि दूसरा विमान कोस्ट गार्ड का बताया जा रहा है. जापान एयरलाइंस के विमान में कुल 379 यात्री सवार थे. हालांकि, घटना के तुरंत बाद सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टक्कर के बाद पैसेंजर विमान के पीछले हिस्से में आग लग गई. जब तक यात्रियों को बाहर निकाला जाता तब तक आग ने पूरे विमान को अपनी चपेट में ले लिया. कोस्ट गार्ड के विमान में कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोस्ट गार्ड के विमान को भी नुकसान पहुंचा है, हालांकि, उसमें आग लगने जैसी कोई सूचना नहीं आई है.

शिन चिटोस एयरपोर्ट से उड़ान भरा था विमान

घटना की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं, जिसमें आग विमान के भीतर तक फैली नजर आ रही है. विमान जापान के ही शिन चिटोस एयरपोर्ट से उड़ान भरा था हनेडा पहुंचा था. एयरपोर्ट पर लैंडिंग होने के तुरंत बाद उसमें आग गई है. आग के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हुई है. घटना के बाद जापान एयरलाइंस और एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं.

विमान में सवार थे 379 यात्री, सभी सुरक्षित

जिन दो विमानों के बीच यह टक्कर हुई है उसमें से एक में 379 पैसेंजर बैठे हुए थे जबकि दूसरा विमान जापान के कोस्ट गार्ड का बताया जा रहा है. राहत की बात रही कि विमान में सवार यात्रियों को समय रहते नीचे उतार दिया गया था. टक्कर के तुरंत बाद एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया और कुछ ही मिनट में फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी, लेकिन देखते ही देखते आग ने पूरे विमान को अपनी चपेट में ले लिया.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1