pulwama

Jammu kashmir: पुलवामा और अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, तीन आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर (Jammu kashmir) में इन दिनों सेना द्वारा लगातार ऑपरेशन चलाकर दहशतगर्दों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर आतंकियों को घेर लिया। इसके बाद छिपे हुए आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी। फिर सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया।

इससे पहले अनंतनाग जिले में भी मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। इस घटना की जानकारी देते हुए कश्मीर के पुलिस महानिरिक्षक ने कहा कि महिलाओं और बच्चों, निहत्थे पुलिसकर्मियों और बाहरी मजदूरों सहित निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर आतंकवादी घाटी में शांति लाने के हमारे प्रयासों को नहीं रोक सकते। कश्मीर के सभी 3 क्षेत्रों में विशेष रूप से विदेशी आतंकवादियों के खिलाफ हमारे सीटी ऑपरेशन एक साथ जारी रहेंगे।

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर (Jammu kashmir) पुलिस ने मंगलवार को तीन हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। तीनों के पास से पुलिस ने 10 किलो बकेट आईईडी और 2 हथगोला बरामद किया गया है, जिसे बम निरोधक दस्ते द्वारा रंगरेथ क्षेत्र में सीटू में आईईडी को नष्ट किया जा रहा है। तीनों आतंकवादियों के खिलाफ यूएपीए, आर्म्स एक्ट और एक्सप्लोसिव एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1