J&K: शोपियां में मुठभेड़ जारी, दो से तीन आतंकी के छिपे होने की है खबर

जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को रेबन इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। रविवार को दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की घेराबंदी कर ली है। माना जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं। मुठभेड़ को लेकर किसी तरह की अफवाह न फैले इसके लिए प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। अभी किसी भी आतंकी के मारे जाने की सूचना नहीं मिली है।


सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के रेबन गांव में आतंकी छिपे हैं। सूचना के आधार पर सेना की 1-आरआर, CRPF की 178 बटालियन और एसओजी के जवानों ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की। खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। जवानों ने मोर्चा संभालने से पहले आतंकियों से समर्पण करने की बात भी कही। लेकिन आतंकी सुरक्षाबलों को निशाना बनाते रहे। इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला। आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। माना जा रहा है कि इलाके में 2-3आतंकवादी छिपे हुए हैं।


शोपियां के रेबन इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी, जिसके बाद सेना, सेंट्रल पुलिस फोर्स की 178 बटालियन, राष्ट्रीय राइफल और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू कर दिया। रक्षाबलों की संयुक्त टीम जब संदिग्ध स्थान पर पहुंची तो छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। वहीं सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की और फिर मुठभेड़ शुरू हो गया। सूत्रों के मुताबिक, 2-3 आतंकियों के फंसे होने की आशंका है। मौके पर सुरक्षाबलों और पुलिस की टीमें मौजूद हैं। घेराबंदी कर आतंकियों से सरेंडर करने के लिए कहा जा रहा है। हालांकि आतंकियों ने सरेंडर करने की बजाए फायरिंग शुरू कर दी है।


पिछले कुछ दिनों से घाटी में आतंकी गतिविधियां तेजी से बढ़ गई है। आतंकियों की घुसपैठ बढ़ रही है तो वहीं सेना ने भी अपनी मुस्तैदी से उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है। इससे पहले ही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादी मारे गए।

कश्मीर पुलिस की मानें तो आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू होने के बाद सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग शुरू कर दी है। अब दोनों ओर से गोलियां चल रही हैं। जिस तरह से पुलिस और सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जा रही हैं उससे साफ है कि इलाके में दो से ज्यादा आतंकी छिपे हो सकते हैं।


जानकारी हो कि बारामूला जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने अश्फाक अहमद नजर के उत्तरी कश्मीर के बोमई इलाके के आदिपुरा में स्थित घर पर रात करीब 9 बजकर 30 मिनट पर हमला किया। उन्होंने कहा कि हमले में नजर घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1