IND vs NZ सेमीफाइनल में Hotstar पर टूटा रिकॉर्ड, इतने करोड़ थे लाइव

वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल हो तो करोड़ों लोगों की नजरें सिर्फ टीवी स्क्रीन पर ही टिकी रहती है. Ind vs Pak के बाद आज Disney + Hotstar पर एक बार फिर इंडिया और न्यूजीलैंड के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच को लाइव देखने का रिकॉर्ड टूट गया है. 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हॉटस्टार पर एक साथ इंडिया को जीतते हुए देखा.

टीम इंडिया ने आज के सेमीफाइनल में टॉस जीत कर तारीफ के काबिल रन बनाकर न्यूजीलैंड को चैलेंज दिया था. न्यूजीलैंड भारत के इस स्कोर को ब्रेक नहीं कर पाया और टीम इंडिया 70 रन से मैच जीत गई. आपको जानकर हैरानी होगी कि इधर टीम इंडिया की जीत हुई और उधर डिज्नी हॉटस्टार पर व्यूरशिप का रिकॉर्ड ब्रेक हो गया है. विराट कोहली के रिकॉर्ड तोड़ शतक, मोहम्मद शमी की 7 विकेट और टीम इंडिया की जीत का सफर लोगों ने टीवी स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि Disney+ Hotstar पर भी लाइव देखा. Disney + Hotstar पर 5.3 करोड़ लोग मैच लाइव देख रहे थे.

12 साल बाद भारत ने वर्ल्ड कप में बनाई जगह, डिज्नी हॉटस्टार का ऐसे टूटा ‘रिकॉर्ड

डिज्नी प्लस हॉटस्टार ट्विटर (X) पर सभी प्रशंसकों को धन्यवाद दिया, जिन लोगों ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भारत-न्यूजीलैंड के सेमी फाइनल मैच को देखने के लिए एक साथ जुड़े रहे.

2023 वर्ल्ड कप Hotstar पर फ्री देखें ऐसे

अगर आप 2023 वर्ल्ड कप मैच का फाइनल लाइव और फ्री देखना चाहते हैं तो आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ‘में देख सकते हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार वर्ल्ड कप मैच को बिलकुल फ्री दिखा रहा है. ध्यान दें कि आप केवल मोबाइल ऐप पर ही मुफ्त में वर्ल्ड कप का मजा उठा सकते हैं. अगर आप लैपटॉप और टीवी पर मैच देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

इससे पहले भी टूट चुका है रिकॉर्ड

दूसरी बार हुआ है कि जब डिज्नी हॉटस्टार पर लाइव क्रिकेट देखने का रिकॉर्ड टूटा है. इससे पहले भारत- पाकिस्तान के मैच को तीन करोड़ से ज्यादा लोगों ने हॉटस्टार पर लाइव देखा था. अब वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने आज एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. 5.3 करोड़ लोगों ने आज के सेमीफाइनल मैच को लाइव देख कर नया रिकॉर्ड बना दिया है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1