कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (RAHUL GANDHI ) ने शनिवार को आरोप लगाया कि ‘आरोग्य सेतु’ एप एक अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली है जिससे निजता और डाटा सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो रही है। राहुल के इस सवाल पर कानून और न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने जवाब दिया है।
प्रसाद ने राहुल के ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘रोज एक नया झूठ, आरोग्य सेतु एक सशक्त साथी हो जो लोगों को बचाता है। इसका डाटा सिक्योरिटी स्ट्रक्चर बहुत मजबूत है। जिन लोगों ने अपना पूरा जीवन निगरानी में गुजारा हो वो नहीं जान सकते कि तकनीकी का अच्छे के लिए इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।’ उन्होंने लिखा, आरोग्य सेतु की सराहना पूरी दुनिया में हो रही है। इस एप की निगरानी की जिम्मेदारी किसी निजी कंपनी के हाथ में नहीं दी गई है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘अब आपको ऐसे लोगों से ट्वीट करवाना बंद कर देना चाहिए जो भारत को समझते ही नहीं हैं।
राहुल ने ट्वीट में आरोप लगाया था कि आरोग्य सेतु एक अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली है जिसे एक निजी ऑपरेटर को आउटसोर्स किया गया है और इसमें कोई संस्थागत जांच-परख नहीं है। इससे डाटा सुरक्षा और निजता को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो रही हैं। उन्होंने कहा था कि प्रौद्योगिकी हमें सुरक्षित रहने में मदद कर सकती है लेकिन नागरिकों की सहमति के बिना उन पर नजर रखने का डर नहीं होना चाहिए।