IPL STORIES

IPL STORIES: युवराज से लेकर धोनी तक, भारत के 7 धमाकेदार बैटर, IPL में नहीं खोल सके शतक का खाता

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने अपने अबतक के सभी सीजन के दौरान कई बल्लेबाजों को धूम मचाते देखा है. यह 18 अप्रैल 2008 की रात थी, जब ब्रेंडन मैकुलम ने 73 गेंदों पर नाबाद 158 रन बनाकर आईपीएल इतिहास का पहला शतक जड़ा था. तब से लेकर अबतक आईपीएल में तकरीबन 75 बार शतक जड़े जा चुके हैं. कई खिलाड़ियों ने तो एक या दो नहीं बल्कि कई-कई आईपीएल शतक भी जड़ दिए हैं. वहीं, दूसरी तरफ कुछ ऐसे बड़े खिलाड़ी भी रहे हैं, जो आईपीएल में एक भी शतक नहीं जड़ पाए हैं. आज हम ऐसे ही 7 बड़े भारतीय खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेटर में तो जमकर शतकों की बारिश कर चुके हैं, लेकिन आईपीएल में शतक के सूखे को खत्म नहीं कर पाए.

युवराज सिंह: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 6 गेंदों पर छह छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी युवराज सिंह थे. युवराज सिंह टी20 क्रिकेट में अपने समय से काफी आगे थे, लेकिन हैरानी की बात यह है कि आईपीएल में उनका एक स्थिर करियर ग्राफ नहीं रहा है. युवराज सिंह का आईपीएल में हमेशा से ही नाम रहा है. 2014 में उन्हें 14 करोड़ और 2015 में 16 करोड़ में खरीदा गया था. अपने आईपीएल करियर में युवराज ने 13 अर्धशतक लगाए, लेकिन एक भी शतक लगाने में वह नाकाम रहे. 2008 से लेकर 2019 तक युवराज सिंह ने आईपीएल में 132 मैचों में 2750 रन बनाए. इस दौरान उनका अधिकतम स्कोर 83 रन रहा.

IPL STORIES

महेंद्र सिंह धोनी: महेंद्र सिंह धोनी 2008 में लीग की शुरुआत से ही सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. अपने लंबे-लंबे छक्कों के कारण वह हर फ्रेंचाइजी की पसंद बन थे, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी को अपने साथ शामिल किया और तब से लेकर अबतक धोनी इसी टीम के साथ बने हुए हैं और शुरुआत से सीएसके की कप्तानी भी कर रहे हैं. धोनी ने आईपीएल में 234 मैचों में 40 के औसत और 135.2 के स्ट्राइक रेट से 4978 रन बनाए हैं. इस दौरान धोनी का अधिकतम स्कोर नाबाद 84 रन रहा है. धोनी ने आईपीएल में 24 अर्धशतक जड़े हैं, लेकिन वह अबतक एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं.

IPL STORIES

गौतम गंभीर: गौतम गंभीर निश्चित रूप से इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले सबसे प्रमुख क्रिकेटरों में से एक रहे हैं.आईपीएल में उन्होंने 154 मैच खेले हैं और 31.25 की औसत से 4217 रन बनाए हैं. गंभीर ने आईपीएल में कुल 36 अर्धशतक जमाए हैं, लेकिन शतक का सूखा वह नहीं खत्म कर पाए. आईपीएल में गंभीर का अधिकतम स्कोर 94 रन रहा है. गंभीर फिलहाल आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स को मेंटोर कर रहे हैं.

IPL STORIES

दिनेश कार्तिक: आईपीएल में दिनेश कार्तिक भी शुरुआत से बड़ा नाम रहे हैं. कार्तिक ने अपने दम पर टीम को कई मैच जितवाए हैं, लेकिन आईपीएल में शतक जड़ने का काम वह आजतक नहीं कर पाए हैं. कार्तिक ने आईपीएल में अबतक 229 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.85 की औसत और 132.65 के स्ट्राइक रेट से 4376 रन बनाए हैं. कार्तिक ने आईपीएल में अबतक 20 अर्धशतक जड़े हैं. कार्तिक का आईपीएल में अधिकतम स्कोर नाबाद 97 रन रहा है.

IPL STORIES

सौरव गांगुली: सौरव गांगुली आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और पुणे वॉरियर्स के कप्तान रह चुके हैं. उनका आईपीएल करियर उसी समय शुरू हुआ, जब उनका अंतरराष्ट्रीय करियर अपने आखिरी पड़ाव पर था. स्वभाव से आक्रामक बल्लेबाज गांगुली ने 50 ओवर के शानदार करियर के दौरान पावरप्ले में विपक्ष की गेंदबाजी पर हावी रहे. गांगुली का आईपीएल का पहला सीजन काफी अच्छा था. उन्होंने 13 मैचों में 349 रन बनाए थे और उनका अधिकतम स्तोर 91 रन था. गांगुली ने आईपीएल में 59 मैचों में 25.45 की औसत और 106.81 के स्ट्राइक रेट से कुल 1349 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक तो जड़े, लेकिन शतक एक भी नहीं जड़ पाए.

IPL STORIES

रॉबिन उथप्पा: रॉबिन उथप्पा उन गिने-चुने खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने आईपीएल की शुरुआत के बाद से हर संस्करण खेला है. छह अलग-अलग फ्रैंचाइजी के लिए खेलने वाले उथप्पा का शानदार करियर रहा है, जो 2014 में अपने चरम पर पहुंच गया था. वह कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का हिस्सा थे, जब टीम ने दूसरी बार खिताब जीता था. 2014 के सीजन में उन्होंने 660 रन बनाए थे और पर्पल कैप अपने नाम की थी. उथप्पा ने आईपीएल में अबतक 205 मैचों में 27.51 की औसत और 130.35 के स्ट्राइक रेट से 4952 रन बनाए हैं. उथप्पा ने 27 अर्धशतक तो जड़े, लेकिन एक भी शतक नहीं बना पाए. उथप्पा का आईपीएल में अधिकतम स्कोर 88 रन रहा है.

IPL STORIES

राहुल द्रविड़: राहुल द्रविड़ को कभी भी टी20 का खिलाड़ी नहीं माना गया है. बावजूद इसके आईपीएल के दौरान उनका परफॉर्मेंस खराब नहीं रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के पूर्व कप्तान आईपीएल के पहले छह सीजन में 89 मैच खेले हैं. राजस्थान रॉयल्स में द्रविड़ आमतौर पर क्रम के शीर्ष पर बल्लेबाजी करते थे, लेकिन आरसीबी में उनकी बल्लेबाजी की स्थिति वास्तव में निश्चित नहीं थी. उन्होंने आईपीएल में 28.23 के औसत और 115.51 के स्ट्राइक-रेट से 2174 रन बनाए हैं. द्रविड़ ने आईपीएल में 11 अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन शतक लगाने में वह नाकाम रहे हैं. द्रविड़ का आईपीएल में अधिकतम स्कोर नाबाद 75 रन रहा है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1