Arshdeep Singh ने BCCI को लगाया लाखों रुपये का चूना!

22 अप्रैल की शाम अर्शदीप सिंह ने लाखों रुपये पानी में बहा दिए. आप पूछेंगे कैसे? तो ऐसा हुआ वानखेड़े के मैदान पर, स्टेडियम और टीवी पर मैच देख रहे करोड़ों लोगों की नजरों के सामने. और, जब अर्शदीप सिंह ऐसा कर रहे थे, तब सबकुछ कैमरे में कैद भी हो रहा था. मतलब, अर्शदीप सिंह ने कब, कैसे और किस तरह से लाखों रुपये पानी में बहाए, इन सब सवालों का प्रमाण भी है.

यहां लाखों रुपयों के पानी में बहाने से मतलब है उनका नुकसान कराना. अब जरा इसके पीछे की हकीकत जान लीजिए. दरअसल, अर्शदीप सिंह ने लाखों रूपये का नुकसान उस वक्त कराया, जब वो गेंदबाजी कर रहे थे. मैच का सबसे आखिरी ओवर डाल रहे थे.

एक ओवर में ही तोड़े 2 स्टंप, किया लाखों का नुकसान

अर्शदीप सिंह ने मुबंई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के आखिरी ओवर की बैक टू बैक दो गेंदों पर 2 विकेट सिर्फ झटके नहीं बल्कि उसे तोड़ भी दिए. अब IPL में प्रयोग में लाए जाने वाले स्टंप्स कोई सस्ते तो होते नहीं. ये LED स्टंप होते हैं, जिनके एक सेट की कीमत 30 लाख रुपये तक होती है.

अब अर्शदीप सिंह ने तोड़े 2 स्टंप. पहले उन्होंने तिलक वर्मा का मिडिल स्टंप तोड़ा, फिर उसी अंदाज में नेहल वढेरा का. अब एक LED स्टंप के सेट की कीमत 30 लाख रुपये होती है तो उस हिसाब से अर्शदीप ने 2 स्टंप तोड़ 2 सेट खराब किए. मतलब तकरीबन 20 लाख रुपये का BCCI का नुकसान करा दिया.

कुछ अच्छा होता है तो नुकसान करने के ‘दाग’ अच्छे हैं!

बहरहाल, वो कहते हैं दाग अच्छे हैं. ठीक वैसे लाखों रुपये का नुकसान करने का जो दाग अर्शदीप सिंह पर लगा है वो भी अच्छा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे पंजाब किंग्स को तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत मिली है. उसके अलावा उन्होंने इसी साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी अपना दावा ठोक दिया.
वनडे का वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही खेला जाना है. उस ICC टूर्नामेंट के लिए भारत अपनी टीम में एक बाएं हाथ का पेसर जरूर चाहेगा. और, जिस तरह से अर्शदीप ने अपना दमखम रोहित शर्मा की IPL टीम के खिलाफ दिखाया है, उससे साफ है कि अब उस पोजीशन के लिए अर्शदीप सिंह एक प्रबल दावेदार होंगे.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1