IPL 2021: युजवेंद्र चहल को यूएई में खेलना नामुमकिन! बड़े-बड़े दिग्गजों को कर चुके हैं चित्त; रन बनाना मुश्किल

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के एक मुकाबले में रविवार को आरसीबी (RCB) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को नजदीकी मुकाबले में 6 रन से हराया. मैच में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन दिए और 3 बड़े विकेट भी लिए. इसी के साथ चहल यूएई में हुए आईपीएल के दौरान सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. जीत के साथ आरसीबी की टीम टी20 लीग के प्लेऑफ में भी पहुंच चुकी है. टीम की यह 12 मैचों में 8वीं जीत है. हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है.

युजवेंद्र चहल के यूएई में प्रदर्शन की बात करें तो वे अब तक 38 विकेट ले चुके हैं. चहल के अलावा मुंबई इंडियंस से खेल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी 38 विकेट लिए हैं. अन्य कोई गेंदबाज यहां तक नहीं पहुंच सका है. हालांकि चहल को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. लेकिन यूएई में उनके प्रदर्शन ने सेलेक्टर्स के अलावा बीसीसीआई (BCCI) पर भी दबाव बना दिया है. वर्ल्ड कप के मुकाबले यूएई में ही होने हैं. चहल ने मौजूदा आईपीएल सीजन के 12 मैच में 14 विकेट लिए हैं.

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के एक मुकाबले में रविवार को आरसीबी (RCB) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को नजदीकी मुकाबले में 6 रन से हराया. मैच में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन दिए और 3 बड़े विकेट भी लिए. इसी के साथ चहल यूएई में हुए आईपीएल के दौरान सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. जीत के साथ आरसीबी की टीम टी20 लीग के प्लेऑफ में भी पहुंच चुकी है. टीम की यह 12 मैचों में 8वीं जीत है. हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है.

युजवेंद्र चहल के यूएई में प्रदर्शन की बात करें तो वे अब तक 38 विकेट ले चुके हैं. चहल के अलावा मुंबई इंडियंस से खेल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी 38 विकेट लिए हैं. अन्य कोई गेंदबाज यहां तक नहीं पहुंच सका है. हालांकि चहल को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. लेकिन यूएई में उनके प्रदर्शन ने सेलेक्टर्स के अलावा बीसीसीआई (BCCI) पर भी दबाव बना दिया है. वर्ल्ड कप के मुकाबले यूएई में ही होने हैं. चहल ने मौजूदा आईपीएल सीजन के 12 मैच में 14 विकेट लिए हैं.

युजवेंद्र चहल ने दुबई में सबसे अधिक 18 विकेट लिए हैं. उन्होंने यहां 43 ओवर में 6.49 की इकोनॉमी से 279 रन दिए हैं. 11 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. औसत 16 का जबकि स्ट्राइक रेट 14 का है. इसके अलावा उन्होंने शारजाह और अबुधाबी में 10-10 विकेट लिए हैं. शारजाह में उनकी इकोनॉमी 6.14 की जबकि अबुधाबी में 6.76 की है. यानी शारजाह में उनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं है.

जसप्रीत बुमराह की बात की जाए तो उन्होंने सबसे अधिक 18 विकेट अबुधाबी में लिए हैं. उन्होंने 40 ओवर में 7 की इकोनॉमी से 280 रन दिए हैं. औसत 16 का जबकि स्ट्राइक रेट 13 का है. 20 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. बुमराह को दुबई में 15 और शारजाह में सिर्फ 5 विकेट मिले हैं. मुंबई के ही लेग स्पिनर राहुल चाहर की बात करें तो उन्होंने यूएई के तीनों मैदान पर 8 से अधिक की इकोनॉमी से रन दिए हैं. उन्होंने तीनाें वेन्यू पर अब तक 17 विकेट ही ले सके हैं. यानी चहल से आधे से भी कम. चाहर वर्ल्ड कप टीम में शामिल हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1