Rajasthan Royals Fielding Coch

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स टीम के फील्डिंग कोच हुआ कोरोना संक्रमित

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में होना है। इसके लिए IPL टीमें इसी महीने रवाना होंगी, लेकिन इससे पहले टीमों को मुंबई में ठहरना होगा। इसी प्रक्रिया के तहत IPL फ्रेंचाइजी अपनी टीम के सदस्यों का Covid 19 टेस्ट करा रही हैं। इन सदस्यों में टीम के खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और अन्य लोग शामिल हैं। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के खेमे से एक खबर सामने आई है कि उनकी टीम के फील्डिंग कोच Corona पॉजिटिव पाए गए हैं।

Rajasthan Royals की टीम ने खुद मीडिया को इस बात की जानकारी दी है कि उनकी टीम के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक Corona से संक्रमित पाए गए हैं। पूर्व रणजी क्रिकेटर और Rajasthan Royals के लिए 4 IPL सीजन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल चुके दिशांत याग्निक का Corona टेस्ट मुंबई जाने से पहले हुआ था, क्योंकि इसके बाद मुंबई से टीम UAE के लिए रवाना होनी है। फ्रेंचाइजी ने BCCI द्वारा अनुशंसित दो टेस्ट के अलावा, UAE की यात्रा करने वाले सभी खिलाड़ियों, सहायक कर्मचारियों और प्रबंधन के लिए एक अतिरिक्त टेस्ट लागू किया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस प्रक्रिया को यथासंभव मजबूत हो।


Rajasthan Royals के मीडिया विभाग ने ये जानकारी दी है कि दिशांत याग्निक इस समय अपने गृहनगर उदयपुर में हैं और उन्हें 14 दिन के क्वारंटाइन के लिए अस्पताल में भर्ती होने होगा। 14 दिनों के बाद BCCI के प्रोटोकॉल के अनुसार दिशांत को दो टेस्ट से गुजरना होगा। 2 नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें 6 दिनों के लिए UAE जाने से पहले आइसोलेशन में रहना होगा। UAE पहुंचने के बाद 3 और नेगेटिव टेस्ट उनको प्राप्त करने होंगे, तभी उनको टीम में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।

फ्रेंचाइजी ने कहा है, “हम उन सभी से अनुरोध करते हैं जो पिछले 10 दिनों में दिशांत के करीब रहे हैं और स्वयं को अलग करने के लिए Covid -19 का परीक्षण करवा चुके हैं। हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि Rajasthan Royals या अन्य IPL खिलाड़ी पिछले 10 दिनों में दिशांत के करीब नहीं रहे हैं। हम चाहते हैं कि शीघ्र स्वस्थ हो जाएं और वह जल्द ही संयुक्त अरब अमीरात में रॉयल्स के शिविर में शामिल हो जाएं।”

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1