Apple iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max की भारत में कीमत का एलान हो चुका है । आने वाली 13 सितम्बर से इन iphones की बुकिंग शुरू हो जाएगी और 20 सितम्बर से आप इन नए गजेट्स को खरीद पायेगे । iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max की मॉडल्स में उपलब्ध रहेंगे । ये 64 GB ,256 जीबी 512 GB में लांच हुए है ।जिनके कलर्स मिडनाइट ग्रीन, स्पेस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड उपलब्ध होंगे
भारत में iPhone 11 Pro की कीमत
भारत में 64 GB वेरिएंट की कीमत 99,900 रूपये और iphone 11 pro max की शुरूआती कीमत 109,900 रूपये है . 512 GB वेरिएंट की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है
iPhone 11 की कीमत
iPhone 11, 6 कलर वेरिएंट्स में मिलेगा. इसके लिए भी प्री ऑर्डर 13 सितंबर से शुरू किये जायेगे । इसकी शुरुआती कीमत 64,900 रुपये होगी । iPhone 11 तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा । बेस वेरिएंट में 64 GB इंटर्नल स्टोरेज रहेगी जबकि दूसरे वेरिएंट में 128 GB की मेमोरी उपलब्ध होगी, जबकि टॉप वेरिएंट में 256 GB की स्टोरेज के साथ होगा iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max स्लैश, वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट टेक्नोलॉजी के साथ हैं। इन्हें IP68 की रेटिंग प्राप्त हुई है।
डिस्प्ले में है कुछ ख़ास
iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max की डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें Super Retina XDR का यूज किया है । ये एक तरह का कस्टम मेड OLED पैनल है जो बेहतर HDR एक्स्पीरिएंस मुहैय्या कराता है । इसमें हैप्टिक टच का भी ऑप्शन दिया गया है । iPhone 11 Pro में 5.8 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ है । iPhone 11 Pro Max में 6.5 इंच की डिस्प्ले है।