interpol-issue-red-corner-notice-it-bubbar-khalsa-international-terrorist-karanveer-singh-for-terror-activity-in-india

बब्बर खालसा के आतंकी करणवीर सिंह पर एक्शन, इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस, रिंदा का है राइट हैंड

बब्बर खालसा के आतंकी करणवीर सिंह के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. सूत्रों के मुताबिक पंजाब के कपूरथला का रहने वाला करणवीर सिंह फिलहाल पाकिस्तान में मौजूद है. करणवीर सिंह बब्बर खालसा के सीनियर आतंकी वाधवा सिंह और हरविंदर सिंह रिंदा का राइट हैंड बताया जाता है. वाधवा सिंह और रिंदा भी भारत से फरार होकर पाकिस्तान में छुपे हुए हैं और ISI के साथ मिलकर भारत में आतंकवाद फैला रहे हैं. करणवीर पर हत्या, एक्सप्लोसिव एक्ट, टेरर फंडिंग, आतंकी साजिश, आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं.

यदि आप अभी तक NVR24 के व्हाट्सऐप ग्रुप से नही जुड़े हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर अभी जुड़े। इसी के साथ धर्म व देश से जुड़ी अन्य जानकारी भी समय-समय पर चित्रों, विडियो व लेख के माध्यम से दी जाती रहेगी। https://whatsapp.com/channel/002Va4s0oBEAKWEs6SsYd3B

एनआईए ने बीती 23 जुलाई को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े छह के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था. ड्रग्स तस्करी से आतंकवादी बने बीकेआई के हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा और केटीएफ के अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला, लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा के साथ विदेश में रहकर भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने ऑपरेटिव नेटवर्क बनाने में शामिल रहे हैं.

पाकिस्‍तान में बैठकर भारत में फैला रहे आतंकवाद
इन आतंकियों के पाकिस्तान और अन्य देशों में ड्रग तस्करों/खालिस्तानी गुर्गों के साथ गहरे संबंध हैं. विदेशों में स्थित गुर्गों के नेटवर्क के माध्यम से ये आतंकवादी गतिविधियों, जबरन वसूली और हथियारों और दवाओं की सीमा पार तस्करी को अंजाम देने के लिए भारत में अपने सहयोगियों की भर्ती कर रहे हैं. इन आतंकियों के उत्तर भारत में सक्रिय प्रमुख गिरोहों से भी संबंध उजागर हुए हैं, जिनमें स्थानीय गैंगस्टर, संगठित आपराधिक सिंडिकेट और नेटवर्क शामिल हैं.

एनआईए की जांच में यह पता चला कि बीकेआई और केटीएफ धन जुटाने के लिए इन गतिविधियों में लिप्‍त हैं. इस फंड को भारत स्थित सहयोगियों को अनौपचारिक चैनलों के साथ-साथ लेयरिंग और फंड प्रावधान के साथ औपचारिक चैनलों के माध्यम से भेजा जा रहा था. एमटीएसएस या अन्य साधनों का उपयोग इस तरह से किया जा रहा था कि धन भेजने वाले या प्राप्तकर्ता की पहचान पूरी तरह से छिप जाए.

यदि आप अभी तक NVR24 के यूट्यूब चैनल से नही जुड़े हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर अभी जुड़े। इसी के साथ धर्म व देश से जुड़ी अन्य जानकारी भी समय-समय पर चित्रों, विडियो व लेख के माध्यम से दी जाती रहेगी। https://www.youtube.com/@nvr24primenews

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1