Nuh Violence

Nuh Violence: नूंह में 13अगस्त तक इंटरनेट सर्विस बंद, यहां जानें नई गाइडलाइंस

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को जलाभिषेक यात्रा पर पथराव से हुई हिंसा के बाद अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है। प्रशासन ने शुक्रवार से जिले के सभी स्कूल तथा शिक्षण संस्थाएं खोल दिए हैं। हालात को देखते हुए प्रशासन ने 12 अगस्त यानी शनिवार को कर्फ्यू में और ढील देने का फैसला किया। वहीं जिले में इंटरनेट सर्विस पर 13 अगस्त तक प्रतिबंध बना रहेगा।
13 अगस्त तक बंद रहेगा इंटरनेट
हालांकि, इंटरनेट सर्विस पर प्रतिबंध को हरियाणा सरकार ने और बढ़ा दिया है। नूंह (मेवात) जिले में मोबाइल इंटरनेट सर्विस पर 13 अगस्त रात बजे तक प्रतिबंध रहेगा। सरकार के आदेश में कहा गया कि नूंह में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति अभी तनावपूर्ण है। इसी को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं को 13 अगस्त तक बंद करने के आदेश दिए हैं।

जिला में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं में 2जी, 3जी, 4 जी, 5 जी सीडीएमए, जीपीआरएस सहित सभी एसएमएस सेवाओं (केवल बल्क एसआरवीएमएस और बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और सभी डोंगल सेवाओं आदि को बंद करने का आदेश दिया गया है। केवल वॉयस कॉल चालू रहेंगी।

सुबह 7 से शाम 6 बजे तक ढील
शनिवार को कर्फ्यू में ढील मिलने से सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक लोगों की आवाजाही पर छूट होगी। अभी तक सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर्फ्यू में ढील थी। बता दें कि शुक्रवार को स्कूल खुलने के बाद नूंह शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में बीस प्रतिशत विद्यार्थी पहुंचे।

धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हालात
इसी माह स्कूलों में परीक्षा भी होनी है। इंटरनेट बंद होने से पढ़ाई ऑनलाइन भी नहीं हो पा रही है, जिससे स्कूल संचालक और अभिभावक परेशान थे। खास बात है कि हिंसा के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। हरियाणा राज्य परिवहन की बस सेवाएं भी 11 अगस्त से बहाल कर दी गई।

दो होमगार्ड की हिंसा में मौत
बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में जलाभिषेक यात्रा पर कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया था। इसके बाद जिले में हिंसा भड़की। नूंह में हिंसा की आग का असर पड़ोसी जिले में भी देखने को मिला है। हिंसा में 2 होमगार्ड समेत कई लोगों की मौत भी हो गई। साथ ही कई लोग घायल हो गए।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1