यूपी बोर्ड ने 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों का किया एलान

यूपी बोर्ड की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी। बोर्ड की ओर से जारी विज्ञपति के मुताबिक पहले चरण में दिसंबर 15 से लेकर 29 तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।

पहले चरण में प्रैक्टिकल परीक्षा आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, मिर्जापुर, देवीपाटन और बस्ती जोन के छात्रों की होगी। वहीं दूसरे फेज में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, वारणसी, आजमगढ़ और गोरखपुर जोन में आयोजित होगा।
बोर्ड के अनुसार दूसरे चरण में दिसंबर 29 से लेकर 13 जनवरी तक परीक्षा ली जाएगी। यूपी बोर्ड के मुताबिक थ्योरी पार्ट की परीक्षा फरवरी और मार्च 2020 में ली जाएगी। अभी तक डेट कंफर्म नहीं हुई है।

बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए मार्किंग 50:50 आधार पर तय होगी। इस मामले में प्रैक्टिकल के 50 प्रतिशत नंबर इंटरनल मूल्यांकनकर्ता देंगे जबकि 50 प्रतिशत नंबर बाहरी मूल्यांकनकर्ता देंगे।

नोटिफिकेशन के अनुसार मूल्यांकनकर्ताओं और परीक्षाओं की तैनाती के बारे में अन्य विवरण बोर्ड के कई कार्यालयों में उपलब्ध होंगे। हाल ही में बोर्ड ने 433 स्कूलों से परीक्षा का केंद्र खत्म कर दिया है। बोर्ड ने कुछ स्कूल को साल 2020 के लिए तो कई स्कूलों को आगे तक के लिए इससे वंचित कर दिया है।

यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होकर 3 मार्च तक चलेगी। वहीं 12वीं की परीक्षा 19 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक चलेगा। बोर्ड के मुताबिक 58,06,922 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है. बोर्ड ने 8,354 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल की तारीख जारी कर दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1