राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर इंडिगो कर्मचारी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जहां महिला कर्मचारी की मौत के बाद हड़कम्प मच गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार यह घटना सरोजनीनगर थाना क्षेत्र स्थित चौधरी चरण एयरपोर्ट की है। जहां मृतक महिला कर्मचारी की पहचान प्रियंका चौधरी नामक रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि अब रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणो का पता चलेगा।