Jack Dorsey step down

भारतीय मूल के पराग अग्रवाल बने ट्विटर के नए मुखिया

जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने माइक्रो ब्‍लागिंग साइट ट्विटर के सीईओ का पद छोड़ दिया है। जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक जैक डोर्सी के बाद ट्विटर के सीटीओ (CTO) पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) को सीईओ बनाया जाएगा। जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने ट्वीट कर कहा- कंपनी में सह-संस्थापक के बाद अंतरिम-सीईओ से लेकर सीइओ, अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष तक की भूमिका निभाने के लगभग 16 वर्ष बाद मैंने फैसला किया है कि आखिरकार मेरे जाने का वक्‍त आ गया है।


रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर इंक ने सोमवार को कहा ट्विटर के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) पराग अग्रवाल अब जैक डोर्सी (Jack Dorsey) की जगह लेंगे। निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से पराग अग्रवाल को सीईओ और बोर्ड के सदस्य के रूप में तुरंत प्रभाव से नियुक्त किया है। वह अब कंपनी के नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) होंगे क्‍योंकि जैक डोर्सी ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया है।


हालांकि डोर्सी (Twitter CEO Jack Dorsey) 2022 में शेयरधारकों की बैठक में अपना कार्यकाल समाप्त होने तक बोर्ड के सदस्य बने रहेंगे। ट्विटर ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि अग्रवाल एक दशक से अधिक समय से कंपनी के साथ हैं और 2017 से सीटीओ के रूप में काम कर रहे हैं।

वहीं डोरसी ने कहा- मैंने ट्विटर के सीईओ (CEO) का पद छोड़ने का फैसला किया है क्योंकि मेरा मानना है कि कंपनी अपने संस्थापकों से आगे बढ़ने के लिए अब तैयार है। डोरसी ने आगे यह भी कहा कि ट्विटर के सीईओ(CEO) के रूप में पराग (Twitter New CEO Parag Agrawal) में मेरा भरोसा गहरा है। पिछले 10 वर्षों में उनका काम बेहद प्रभावशाली और परिवर्तनकारी रहा है। मैं उनके कौशल, दिल और आत्मा के लिए बहुत आभारी हूं। यह उनके नेतृत्व करने का समय है।


डोर्सी (Jack Dorsey) ने कहा कि कंपनी के ‘संस्थापक-नेतृत्व’ होने के महत्व के बारे में बहुत सी बातें हैं। अंतत: मेरा मानना है कि यह गंभीर रूप से सीमित है और विफलता का एक बिंदु है। मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की है कि यह कंपनी अपने संस्थापक और संस्थापकों से अलग हो सके। बता दें कि साल 2006 में डोरसी द्वारा दिग्गज माइक्रो ब्‍लागिंग साइट ट्विटर की स्थापना की गई थी। बाद में यह सबसे शीर्ष प्रौद्योगिकी कंपनियों में से एक बन गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1