एक बार फिर से पाकिस्तान ने अपनी कुटिल चाल चली है बीते दिनों जिस ब्रिटेन की सांसद डेबी अब्राहम को भारत ने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में दिल्ली एयरपोर्ट पर ही रोक दिया था, और एंट्री नहीं दी थी, उन ब्रिटेश सांसद पर पाकिस्तान कुछ ज्यादा ही मेहरबान है डेबी अब्राहम का पाकिस्तान में जोरदार खातिरदारी और स्वागत हो रहा है। आपको बता दें डेबी अब्राहम ब्रिटेन की ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप ऑफ कश्मीर की अध्यक्ष और लेबर पार्टी की सांसद हैं। इस मामले पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि डेबी अब्राहम और उनके साथ आए सभी आठों ब्रिटिश सांसदों का पाकिस्तान में स्वागत है। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने ब्रिटेन की सांसद डेबी अब्राहम को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और नियंत्रण रेखा पर जाने की इजाजत भी दी है।
वहीं इस मामले पर ब्रिटेन की सांसद डेबी अब्राहम का कहना है कि कश्मीर मुद्दे पर वो काफी चिंतित हैं। साथ ही ये भी कहा कि वो आने वाले समय में वो जम्मू-कश्मीर का दौरा कर सकती हैं। इतना ही नहीं डेबी अब्राहम ने ये भी कहा कि ना वो भारत विरोधी हैं और ना ही पाकिस्तान समर्थक हालांकी अभी तक भारत ने डेबी अब्राहम की भारत आगमन की अपील का अभी कत कोई जवाब नहीं दिया है।