आज से शुरू होगा 10वां ‘भारतीय छात्र संसद’ कार्यक्रम, वेंकैया नायडू करेंगे उद्घाटन

आज से नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शुरू हो रहे 10वें ‘भारतीय छात्र संसद’ का उद्धाटन उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू करेंगे। आज से शुरू हो रहा 3 दिवसीय ये कार्यक्रम 23 फरवरी तक चलेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय छात्र संसद, MIT ऑफ गवर्नमेंट और MIT वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी की ओर से किया जा रहा है। आज के इस खास कार्यक्रम में NCP अध्यक्ष शरद पवार, लोकसभा के पूर्व सभापति शिवराज पाटिल और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस भी शामिल होंगे। खबर है कि ‘भारतीय छात्र संसद’ कार्यक्रम में नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। सूत्रों की माने तो इस कार्यक्रम के दौरान केरल विधानसभा के अध्यक्ष पी. रामकृष्णन को आदर्श विधानसभा अध्यक्ष के साथ साथ पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह को आदर्श मुख्यमंत्री का अवॉर्ड दिया जाएगा।

आपको बता दें 23 फरवरी के कार्यक्रम के समापन समारोह में पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणव मुखर्जी मौजूद रहेंगे। ‘भारतीय छात्र संसद’ का ये तीन दिवसीय कार्यक्रम 8 सत्र होंगे। जिसमें देशभर के करीब 200 यूनिवर्सिटी के 10 हजार छात्र शामिल हो सकते हैं। साथ ही 8 विश्वविद्यालयों को कुलपति के भी कार्यक्रम में शामिल होने की खबर है।  

https://www.youtube.com/watch?v=jjiLbfpf2aI

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1