विश्व प्रसिद्ध चित्रकार, मूर्तिकार, लेखक और वास्तुकार सतीश गुजराल का बीते गुरूवार को 94 साल की उम्र में निधन हो गया। भारतीय चित्रकला के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सन 1999 में में भारत सरकार ने उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया। पीएम मोदी ने भी चित्रकार सतीश गुजराल के निधन पर दुख प्रकट किया। आपको बता दें चित्रकार सतीश गुजराल देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रकुमार गुजराल के छोटे भाई थे। उनका जन्म 25 दिसंबर 1925 को ब्रिटिश इंडिया के झेलम में हुआ था, जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है। वो 1944 में भारत आकर बस गए थे। सतीश गुजराल को तीन बार कला की अलग-अलग विधाओं के लिए राष्ट्रीय पुस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
