Agni 5 Ballistic Missile test

अग्नि 5 का सफल परीक्षण: चीन और पाकिस्तान की खैर नहीं, ड्रैगन के अंतिम छोर तक मचा सकता है तबाही

चीन और पाकिस्तान की खैर नहीं… पाकिस्तान के जर्रे-जर्रे और चीन के अंतिम छोर तक अब भारत तबाही मचा सकता है. रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत ने आज यानी गुरुवार को 5 हजार किमी से अधिक दूरी के लक्ष्यों को सहजता से भेदने में सक्षम अग्नि-5 परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण सफलतापूर्वक कर लिया है. इसकी जद में पूरा पाकिस्तान और चीन आ गया है.

क्यों अग्नि-5 से डर रहा है चीन: भारत के अग्नि- 5 के सफलतापूर्वक परीक्षण से चीन बौखला भी रहा है और घबरा भी रहा है. क्योंकि अग्नि-5 मिसाइल 5500 किलोमीटर की रेंज में मार करने की क्षमता रखता है. इतनी बड़ी रेंज में पूरा चीन आ जाता है. यानी अब भारत चीन के कहीं भी हमला कर सकता है. इसके अलावा अग्नि-5 मिसाइल अपने साथ 1360 किलो के वजन का हथियार को भी ले जा सकता है. यानी यह परमाणु हमला भी कर सकने में सक्षम है.

दुश्मन देशों में मचा सकता है तबाही: अग्नि-5, अग्नि सीरीज की पांचवी और बेहद खतरनाक मिसाइल है. यह दुश्मनों की घातक से घातक तैयारी को पलभर में मटियामेट कर सकता है. इससे पहले भारत अग्नि सीरीज की चार और बेहद खतरनाक मिसाइल बना चुका है. अग्नि-4 भी स्वदेश निर्मित मिसाइल है. इसकी रेंज 4 हजार किलोमीटर तक है. इसके अलावा अग्नि-3 की रेंज 3 हजार किलोमीटर है, वहीं, अग्नि-2 की रेंज 2 हजार किमी और अग्नि- 1 की रेंज 700 किमी है. अग्नि मिसाइल स्वदेशी रूप से विकसित बैलिस्टिक मिसाइल है जो सतह से सतह तक मार कर सकती है.

चीन के हौसले कर देगा पस्त: गौरतलब है कि चीन के हौसले इन दिनों काफी बढ़ गये हैं. एलएसी पर उसकी घुसपैठ और दादागिरी भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. उसकी सीमा से 8 देशों की सीमा लगती है और सभी के साथ उसकी सीमा विवाद चल रहा है. ऐसे में ड्रैगन को अपनी ताकत का जो गुमान है उसे समय-समय पर भारत ने तोड़ा है. और अब अग्नि-5 के सफल परीक्षण ने तो ड्रैगन की नींद उड़ा दी है. गलवान घाटी हो या तवांग घाटी भारतीय सेना ने चीनी हौसले की हर धज्जियां उड़ा दी है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1