COVID-19 cases update

Corona Cases in India: भारत में आज डेढ़ लाख से भी ज्यादा केस, 24 घंटे में 327 मौतें

Corona Cases in India: देश में कोरोना (Corona) का कहर दिन भर दिन बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 1,59,632 नए केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 40,863 कोरोना (Corona) मरीज थीक हुए हैं और 327 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में पाजिटिविटी दर भी अब 10.21फीसद पर आ गई है। अब कोरोना (Corona) के कुल एक्टिव केसों की संख्या 5,90,611 हो गई है। कोरोना (Corona) से ठीक होने वालों की बात करें तो यह आंकड़ा 3,44,53,603 पर पहुंच गया है। देशभर में कुल मौतें अब 4,83,790 हो गई है।


कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना (Corona) का एकमात्र हथियार माने जाने वाली वैक्सीनेशन की स्पीड भी सरकार ने बड़ा दी है। देश में कुल वैक्सीनेशन डोज की संख्या 151.58 करोड़ पहुंच गई है।

बीते दिन यह थे आंकड़े

शनिवार यानी 8 जनवरी की सुबह तक भारत में कोरोनावायरस के 1,41,986 नए केस सामने आए थे और पाजिटिविटी दर भी 9.28 फीसद बढ़ी थी। इस दौरान 40,895 कोरोना मरीज थीक हुए थे और 285 लोगों की मौत हुई थी।
ओमिक्रॉन के कुल 3,623 मामले आए सामने

देशभर में कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट ओमिक्रान के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश के 27 राज्यों और केंद्र प्रशासित प्रदेशों में ओमिक्रान के कुल 3,623 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1409 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस नए वैरिएंट का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। यहां कुल 1,009 मामले हो चुके हैं जिनमें से 439 लोग ठीक होकर वापिस जा चुके हैं। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में 513 में से 57 मरीज ठीक होकर वापिस जा चुके हैं। बाकी राज्यों की बात करें तो कर्नाटका में 441 में से 26, राजस्थान में 373 में से 208, केरल में 333 में से 93, गुजरात में 204 में से 160, तेलंगाना में 123 में से 47, तामिलनाडु में सभी 185, हरियाणा में 123 में से 92, ओडिशा में 60 में से 5, उत्तरप्रदेश में 113 में से 6, आंध्र प्रदेश में 28 में से 9, पश्चिम बंगाल में 27 में से 10, गोवा में सभी 19 मरीज, आसाम में सभी 9 मरीज, मध्यप्रदेश में सभी 9 मरीज, उत्तराखंड में 8 में से 5 मरीज, मेघालय में 4 में से 3, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में 3 में से 0, चंडीगढ़ में सभी 3, जम्मू कश्मीर में सभी 3, पांडुचेरी में 2 में से 2, पंजाब में 27 में से 16, छत्तीसगढ़ में 1 में से 0, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और मणिपुर में भी 1 में से 1 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1