India Post Office Recruitment 2020:यूपी के 3,951 पदों का निकला परिणाम

इंडिया पोस्ट ने उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवक का परिणाम जारी कर दिया है। इंडिया पोस्ट ने उत्तर प्रदेश सर्कल के लिए 3,951 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी, जिसके लिए 3,949 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। दो उम्मीदवारों के परिणाम को अभी रोक दिया गया है। चुने गए उम्मीदवारों के नाम आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर उपलब्ध हैं।


ग्रामीण डाक सेवक के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन 10वीं बोर्ड परीक्षा की मेरिट के आधार पर किया गया है। उम्मीदवारों के चयन के लिए उच्च शिक्षा क्वालिफिकेशन को कोई वेटेज नहीं दिया गया है। जिन उम्मीदवारों को GDS ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) के पद के लिए चुना गया है, उन्हें चयन के बाद ब्रांच पोस्ट ऑफिस के लिए आवास ( Accommodation) प्रदान करना होगा।
वहीं, भारतीय डाक विभाग ने हाल ही में हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में 4,166 ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन कुल भर्ती में हरियाणा पोस्टल सर्किल में 608 पदों पर भर्ती की जाएगी। MP सर्किल में 2,834 पदों पर भर्ती होगी और उत्तराखंड में 724 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 जून को शुरू हो चुकी है।

योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं का पासिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए यानी 10वीं उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा की अच्छी समझ होनी चाहिए। इसके साथ ही कम से कम 10वीं क्लास तक उम्मीदवार ने स्थानीय भाषा पढ़ी होनी चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1