Hangzhou Asian Games: एशियन गेम्स में अरुणाचल के 3 खिलाड़ियों को एंट्री न देने पर भारत का बड़ा कदम, अनुराग ठाकुर ने रद्द किया दौरा

एशियन गेम्स का आयोजन इस बार चीन के हांगझोउ में हो रहा है. ये गेम्स 23 सितंबर से शुरू होंगे और 8 अक्टूबर तक चलेंगे. भारत के वुशू खिलाड़ी भी हांगझोउ में हिस्सा लेने जा रहे थे, लेकिन तीन वुशू खिलाड़ियों न्येमान वांग्सू ( Nyeman Wangsu), ओनिलु टेगा ( Nyeman Wangsu) और मेपुंग लागू (Mepung Lamgu) को चीन में प्रवेश देने से मना कर दिया.

एशियन गेम में चीन द्वारा तीन भारतीय खिलाड़ियों को एंट्री न दिए जाने पर भारत ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. चीन की इस हरकत के विरोध में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपना बीजिंग दौरा रद्द कर दिया. वे एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए चीन जाने वाले थे.

दरअसल, एशियन गेम्स का आयोजन इस बार चीन के हांगझोउ में हो रहा है. ये गेम्स 23 सितंबर से शुरू होंगे और 8 अक्टूबर तक चलेंगे. भारत के वुशू खिलाड़ी भी हांगझोउ में हिस्सा लेने जा रहे थे, लेकिन तीन वुशू खिलाड़ियों न्येमान वांग्सू (Nyeman Wangsu), ओनिलु टेगा ( Nyeman Wangsu) और मेपुंग लागू (Mepung Lamgu) को चीन में प्रवेश देने से मना कर दिया.

ये सभी भारतीय खिलाड़ी अरुणाचल प्रदेश के रहने हैं. उनमें से एक को एक्रिडिटेशन (मान्यता) मिल गया था और दो उसी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब टीम बुधवार को चीन के लिए रवाना हुई तो उन्हें विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि बोर्डिंग के लिए कोई उचित मंजूरी नहीं थी.

इसके बाद इन सभी खिलाड़ियों को दिल्ली में मौजूद जेएलएन स्टेडियम में स्थित SAI हॉस्टल में वापस लाया गया. चीन में वुशू टीम के एक शीर्ष सूत्र ने आजतक को बताया कि हमने इस मामले को एशियाई खेलों की आयोजन समिति और ओसीए (ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया) के साथ भी उठाया है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही मामला सुलझ जाएगा.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1