देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। संक्रमित लोगों की संख्या करीब 25 हजार तक पहुंच गई है। इसको फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है जो 3 मई तक लागू रहेगी। इस बीच बीते शनिवार से देश के कुछ हिस्सों में कुछ बेहद जरूरी मदों के जुड़ी दुकानो को खोलने की इजाजत भी दे दी गई है। लेकिन फिर में कोरोना वायरस के रेड जोन वाले इलाकों में पूर्ण लॉकडाउन 3 मई तक लागू रहेगा। इसी बीच खबर है कि मुंबई एयरपोर्ट भी हवाई सेवा फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो है। इस बाबत मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बीते शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि वह परिचालन शुरू करने के लिए तैयार है। इसके लिए जरूरी सभी सुरक्षा तैयारी कर ली गई हैं। लेकिन कुछ जरूरी गाइडलाइन तैयार की गई है जिसका पालन करना अनिवार्य होगा। जारी किए गए मुताबिक एयरपोर्ट पर 1.5 मीटर की दूरी पर मार्किंग की गई है, और यात्रियों को अपनी पूरी यात्रा के दौरान इस दूरी/मार्किंग का ध्यान रखना होगा। इसके अलावा यात्रियों को यह भी सलाह दी गई है कि एयरपोर्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों से कम से कम संपर्क बनाएं। वहीं एयरपोर्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों से कम से कम संपर्क स्थापित करने की सलाह दी गई है, इसके अलावा यात्रियों से कम से कम सामान लेकर कर यात्रा करने को कहा गया है। आपको बता दें लॉकडाउन की वजह से देश में सभी तरह से यातायात फिलहाल बंद हैं।
