India At Asian Games: भारत ने एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा 29 मेडल अपने नाम किए वहीं शूटिंग में 22 पदक आए. रेसलिंग में टीम इंडिया के खाते में 6 मेडल आए वहीं क्रिकेट और कबड्डी में पुरुष और महिला टीम ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.
भारत ने एशियन गेम्स (Asian Games ) में अपना अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. भारतीय एथलीटों ने 14वें दिन यानी शनिवार को 6 गोल्ड सहित कुल 12 मेडल अपने नाम किए. 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज के साथ भारत ने मेडल टेली में चौथे स्थान पर रहते हुए अपने अभियान का समापन किया. आखिरी दिन भारत की मेंस क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया वहीं कबड्डी में भारतीय पुरुष और महिला टीम चैंपियन बने. बैडमिंटन के पुरुष युगल स्पर्धा में भारत को गोल्ड मिला वहीं आर्चरी के पुरुष और महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में भारतीय तीरंदाजों ने गोल्ड पर निशाना साधा.
इस प्रतियोगिता में भारत ने सबसे ज्यादा पदक एथलेटिक्स में जीते. ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने जैवलीन थ्रो में अपने खिताब का बचाव किया. उन्होंने 88.88m थ्रो के साथ गोल्ड पर कब्जा किया. भारतीय एथलीटों ने एथलेटिक्स में इस बार धमाकेदार प्रर्दशन किया. इस बार एथलेटिक्स में भारत ने सर्वाधिक 29 मेडल अपने नाम किए.
भारतीय शूटर्स का धमाल
भारतीय शूटर्स ने भी चीन में अपने शानदार प्रदर्शन से खूब वाहवाही लूटी. निशानेबाजों ने इस बार 22 मेडल जीते जबकि साल 2006 में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 मेडल का था. तब भारतीय निशानेबाजों ने दोहा में 14 मेडल जीते थे जो उनका अब तक का बेस्ट प्रदर्शन था. इनमें से 12 मेडल टीम इवेंट में आए. भारतीय पुरुष और महिला टीम ने गोल्ड जीते वहीं कबड्डी में भी भारत ने मेंस और वुमेंस वर्ग में स्वर्ण पर कब्जा किया
आर्चरी में गोल्डन क्लीन स्वीप
कंपाउंड आर्चरी में भारत ने 5 गोल्ड के साथ क्लीनस्वीप किया. वर्ल्ड नंबर 3 भारतीय शटलर्स सात्विक साईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) की जोड़ी ने पुरुष युगल में गोल्ड जीतकर इतिहास कायम किया. मेंस डबल्स गोल्ड जीतने वाली यह पहली भारतीय जोड़ी है. में बैडमिंटन में भारत को 3 मेडल मिली जो उसका दूसरा बेस्ट प्रदर्शन है. रेसलिंग में भारत ने 6 मेडल जीते
ओलंपिक का मिला टिकट
इसके अलावा कुछ एथलीटों ने 2024 पेरिस ओलंपि के लिए भी क्वालीफाई किया. भारतीय पुरुष हॉकी ट ने गोल्ड जीते वहीं बॉक्सर निकहत जरीन, प्रवीण, प्रीति और लवलीना ने ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया. इन सभी ने पेरिस ओलंपिक टिकट कटा लिया है.