आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में बीते 7 मई को एलजी पॉलिमर्स से गैस रिसाव के मामले में अब विशाखापत्तनम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एलजी पॉलीमर के सीईओ और दो निदेशकों के अलावा आठ अन्य अधिकारी शामिल हैं। इस मामले में आंध्र प्रदेश की जगनमोहन रेड्डी सरकार ने तीन सरकारी अधिकारियों को सस्पेंड किया है। जिसमें दो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के इंजीनियर और एक फैक्ट्री डिपार्टमेंट के अधिकारी शामिल हैं।
आपको बता दें विशाखापट्टनम में स्थित आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर्स के स्टोरेज टैंकों में से एक में जहरीली स्टाइरीन गैस का रिसाव हुआ था। इस गैस रिसाव की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई थी और 400 से अधिक लोग बीमार हो गए थे। मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की सहायति राशि देने का ऐलान किया था। गैस कांड के चलते जिन लोगों का वेंटिलेटर पर इलाज चल रहा था उन सभी लोगों को 10 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की गई थी।