पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को राजकोट में होने वाले दूसरे मुकाबले पर चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है। इस चक्रवात का नाम ‘महा’ है। जानकारी के अनुसार मैच के दिन ही गुजरात के तट से टकराने की संभावना है, जिससे राज्य में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार ‘महा’ पोरबंदर और दीव के बीच गुरुवार तड़के ‘चक्रवातीय तूफान’ के रूप में गुजरात के तट से टकराएगा। शहर के बाहरी हिस्से में स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में शाम 7 बजे से मैच शुरू होने का कार्यक्रम है। फिलहाल स्थिति के अनुसार ‘महा’ अरब सागर में ‘अत्यंत गंभीर चक्रवातीय तूफान’ और यह पोरबंदर से लगभग 660 किमी की दूरी पर है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार इस चक्रवातीय तूफान के कारण राजकोट सहित गुजरात के अधिकांश जिलों में 6 और 7 नवंबर को बारिश होने की संभावना है। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने भी मौसम की भविष्यवाणी पर नजर रखी हुई है।
मंगलवार सुबह शहर में धूप खिली हुई थी। दोनों टीमें सोमवार को पहुंच चुकी हैं। दिल्ली में वायु प्रदूषण के बावजूद पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था, जिसके बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दोनों टीमों का आभार जताया था। बांग्लादेश ने भारत को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है।