सीआईएमपी में युवा उद्यमिता को बढ़ावा देने की सराहनीय पहल

सीआईएमपी में मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति /ईबीसी /महिला, युवा उद्यमिता योजना के तहत प्रथम बैच के प्रशिक्षण (2022-23) का उद्घाटन

आज सीआईएमपी में मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति /ईबीसी /महिला, युवा उद्यमिता योजना के तहत प्रथम बैच के प्रशिक्षण (2022-23) का उद्घाटन किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्योग विभाग बिहार सरकार द्वारा समर्थित है।

इस अवसर पर सीआईएमपी के प्रो. राजीव वर्मा और सीआईएमपी-बीआईआईएफ के सीईओ श्री कुमोद कुमार अतिथि सह वक्ता के रूप में उपस्थित थे। प्रथम प्रशिक्षण बैच के 40 प्रतिभागियों के साथ प्रो. वर्मा एवं श्री कुमोद कुमार द्वारा उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर औपचारिक रूप से प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया।

स्वागत भाषण में सीआईएमपी के प्रो. वर्मा ने कहा, “एक मेजबान संस्थान होने के नाते सीआईएमपी ने जुलाई 2018 में पहले बैच का प्रशिक्षण शुरू किया था और अब तक हमने 19 बैचों का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है। कुल मिलाकर हमने अब तक 700 से अधिक प्रतिभागियों को सफल प्रशिक्षण दिया हैं और इस साल 20वें बैच के प्रशिक्षण का आयोजन सीआईएमपी के स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर, सीआईएमपी-बिजनेस इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन फाउंडेशन ( सीआईएमपी-बीआईआईएफ ) द्वारा किया जा रहा है।“ उन्होंने 27 मई 2022 तक चलने वाले इस ट्रेनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के समय – सारणी के बारे में छात्रों को जानकारी दी और प्रशिक्षण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

इसी अवसर पर बोलते हुए श्री कुमोद कुमार ने उम्मीदवारों को उनके चयन के लिए बधाई दी और आश्वासन दिया कि सीआईएमपी के तत्वावधान में होने वाल यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उनके लिए सीखने की दृष्टिकोण से एक अच्छा अनुभव होगा साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों की उद्यमी के रूप में एक सफल करियर बनाने की शुभकामना दी

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1