Meerut kanwar dj accident

मेरठ में हाईटेंशन तार से कावड़ियों के डीजे टकराने की घटना, पांच श्रद्धालुओं की मौत, 15 घायल

Meerut News: उत्तर प्रदेश (UP) के मेरठ (Meerut) में शनिवार यानी 15 जुलाई को देर शाम बड़ा हादसा हुआ. यहां कावड़ियों का डीजे हाईटेंशन तार से टकरा गया. इस हादसे में अभी तक पांच कावड़ियों की मौत की पुष्टि हुई है. यह पुष्टि जिलाधिकारी दीपक मीणा ने की है. वहीं, 15 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. जख्मी सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना भावनपुर में किला रोड पर राली चौहान गांव की है.

राली चौहान में कांवड़ियों के डीजे से हाईटेंशन लाइन छू जाने से 5 लोगों की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मरने वालों की पहचान लखमी, हिमांशु, प्रशांत, धर्मेन्द्र, और मनी पप्पी के रूप में की गई है. बताया गया कि इनमें से घटना के बाद 4 की आनंद अस्पताल में तो एक की IIMT हॉस्पिटल में मौत हो गई. घटना के बाद से लोग गांव के सामने किला-मेरठ रोड जाम करके बैठ गए थे. वहीं, अस्पताल में ADG, SSP और DM भी पहुंचे थे.

डीएम दीपक मीणा ने बताया,”मेरठ के थाना भावनपुर के अंतर्गत राली चौहान गांव के लोग डीजे के साथ कावड़ लेकर जा रहे थे. शाम सवा 8 बजे के करीब गांव के पास रोड किनारे 11 केवी की लाइन से उनके डीजे का फ्रेम छू जाने से दुर्घटना हुई है. 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से 5 लोगों की मृत्यु हुई है.” उन्होंने आगे बताया कि जख्मी लोगों की जांच वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में की जा रही है.

इसके अलावा मामले की जांच भी की जा रही है. एसपी ग्रामीण कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि डीजे के साथ कुल 16 कावड़ियां थे जिनमें से कई लोग झूलस गए और जख्मी हुए हैं. सभी का इलाज अलग-अलग अस्पताल में किया जा रहा है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1