वायरस को उसके ही तरीके से नष्ट करेंगी इम्यून कोशिकाएं, री-इंजीनियरिंग से नया हथियार बनाने में जुटे वैज्ञानिक

Coronavirus को शरीर से खत्म करने के लिए वैज्ञानिक री-इंजीनियरिंग तकनीक की मदद से अब इम्यून कोशिकाओं को हथियार बनाने की तैयारी कर रहे हैं। यह प्रयोग ड्यूक-एनयूएस मेडिकल स्कूल सिंगापुर के वैज्ञानिक कर रहे हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि Coronavirus के मरीजों की इम्यून कोशिकाओं को रूपांतरित करने के बाद इसमें रिसेप्टर जोड़े जाएंगे। बाद में यही कोशिकाएं वायरस को ढूंढकर उसे उसके तरीके से खत्म करेंगी।

जर्नल ऑफ एक्सपेरिमेंट मेडिसिन में प्रकाशित शोध के मुताबिक, विशेषज्ञों की एक टीम ने Coronavirus पीड़ितों के ब्लड से इम्यून कोशिकाओं को अलग किया। शोधकर्ताओं ने कोशिकाओं में टी-सेल रिसेप्टर (TCR) और काइमेरिक एंटीजन रिसेप्टर (CAR) ढूंढे। ऐसे टी-सेल रिसेप्टर को लैब में कृत्रिम रूप में तैयार किया गया। इसे शरीर के इम्यून सिस्टम में भेजा जाएगा जो Coronavirus से संक्रमित कोशिकाओं को पहचानकर खत्म कर देंगी।

शोधकर्ताओं के मुताबिक, इस इम्युनोथैरेपी से इलाज काफी हद तक महंगा पड़ेगा। वायरस का इस तरह से इलाज करने में विशेष तरह के चिकित्सीय उपकरण और अधिक प्रशिक्षित स्टाफ की जरूरत होती है। मरीज का इलाज करने में कितना समय लगेगा, इसके बारे में भी कुछ कहा नहीं जा सकता। टीम इलाज की लागत को कम करने के लिए एंटीवायरल ड्रग और टी-सेल रिसेप्टर-काइमेरिक एंटीजन रिसेप्टर के कॉम्बिनेशन से Coronavirus को खत्म करने की कोशिश कर रही है।

आमतौर इन रिसेप्टर का इस्तेमाल कैंसर इम्यूनोथैरेपी में किया जाता है इनमें बदलाव के बाद ये कैंसर कोशिकाओं को टार्गेट करते हैं। आसान भाषा में समझें तो कोरोना के मामले में कोशिकाओं को एक तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे ये वायरस को ढूंढकर खत्म कर सकें। वैज्ञानिकों का दावा है कि यह इलाज का असरदार तरीका साबित होगा और खास बात है कि मरीज को इसके लिए हॉस्पिटल लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस थैरेपी में कैंसर के इलाज के दौरान शरीर के इम्यून कोशिकाओं (टी-लिम्फोसाइट्स) को मोडिफाय किया जाता है और ये कैंसर कोशिकाओं को ढूंढकर खत्म करती हैं। हालांकि संक्रमण या किसी खास किस्म के वायरस में इस थैरेपी का कितना फायदा मिलेगा इस पर अधिक कुछ कहना मुश्किल है। अगर लिम्फोसाइट्स को बदला जाए और उसे कुछ समय तक सक्रिय रखा जाए तो HIV और हेपेटाइटिस-बी के संक्रमण में साइड इफेक्ट का खतरा कम किया जा सकता है। रिसेप्ट की मदद से कोरोना को किस हद तक रोका जा सकता है, टीम ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1